बिहार: लोन देने के नाम पर 60 लाख की ठगी,अनपढ़ महिलाओं को ऐसे दिया झांसा
कटिहार: बिहार के कटिहार जिले से लोन ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां पति-पत्नी ने गांव की अनपढ़ महिलाओं के साथ लोन देने के नाम पर 60 लाख की ठगी की है।
मिली जानकारी के अनुसार,मामला कटिहार जिला के बारसोई प्रखंड अंतर्गत एकशल्ला गांव की है। आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय प्यारी खातून व 30 वर्षीय उसके पति सनोवर आलम के रूप में हुई है। ठगी की घटना के संबंध में गांव वालों ने बताया कि गांव के ही अनपढ़ महिलाओं से बैंक से लोन दिलाने के नाम पर आधार कार्ड, फोटो व अंगूठा का निशान ले लिया गया। साथ ही बहुत जल्द लोन के पैसे मिल जाने का भरोसा दिलाया। लेकिन इस संबंधी गांव वालों को पैसों का कोई भुगतान नहीं हुआ। इधर, बंधन बैंक शाखा मल्लिकपुर थाना आजमनगर एवं भारत फाइनेंस शाखा बारसोई के अधिकारियों के द्वारा लोन राशि जमा करने के लिए नोटिस भेजा जाने लगा। वहीं गांव वालों ने कहा कि उन्होंने लोन की कोई पैसे नहीं मिले है। फिर बैंक द्वारा सारे गांव वालों के अंगूठे के निशान लगे दस्तावेज दिखाए गए। इसके बाद लोन देने के नाम पर हुई धोखाधड़ी मामला गांव वालों के सामने उजागर हुआ।
वहीं, पीड़ित महिलाओं ने बैंक एवं फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की मिलीभगत का आरोप आरोप लगाते हुए बारसोई थाने में आवेदन दिया। साथ ही प्यारी खातून एवं सनोवर आलम दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला अर्चना देवी, सीता देवी, रुक्मणी देवी, खुशबू देवी, रोशन आरा, सितारा खातून, सहेबी आदि शामिल है।