बिहार:  पति ने पत्नी को मार डाला; सोने की चेन मांग रही थी

बेगूसराय में पति ने अपनी पत्नी को उसकी मां के सामने ही मार डाला। वह सोने की चेन मांग रही थी। इसी बाद को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते वह मारपीट करने लगा। पत्नी ने विरोध किया तो धारदार हथियार से गला रेतकर मार डाला। घटना बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत स्थित कुशल टोला की है। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश में छापेमारी चल रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। 

आरोपी पति मौके से फरार हो गया

बताया जा रहा है कि पत्नी ने अपने पति से अपना सोने की जेवरात की मांग किया तो आग-बबूला हो गया। पति ने अपनी पत्नी को उसकी मां के सामने चाकू से गला रेतकर मौत की घाट उतार दिया। मृतका की पहचान भवानंदपुर पंचायत के वार्ड- 8 निवासी स्वर्गीय दुखन मोची की 22 वर्षीय पुत्री चमचम कुमारी के रूप में हुई है। उसका ससुराल तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघरा गांव में था। बताया जा रहा है कि रमेश मोची ने चमचम कुमारी से दो साल पहले शादी किया था। मृत चमचम कुमार की मां सुकनी देवी ने बताया कि उसके पति ने ही फोन कर उसे बुलाया था फिर दोनों के बीच सोने की चेन को लेकर कहासुनी हो गयी। इससे रमेश को इतना गुस्सा आया कि उसने पत्नी को चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया।

पहले से ही शादीशुदा था रमेश मोची

सुकनी देवी ने आरोप लगाया कि कि रमेश मोची पहले से शादीशुदा था। जब चमचम के साथ शादी हुई थी। तब उसको पता चला कि पहले से ही एक और शादी कर ली। इसलिए वह ससुराल नहीं जाना चाहती थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि विवाहिता के पति ने मोबाइल पर कॉल करके चमचम देकर मिलने के लिए बुलाया था। पहले से घात लगाए पति ने सड़क किनारे कुशल टोल में उसकी धारदार चाकू से गला काट दी। इससे विवाहिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मायकेवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

Back to top button