अभी-अभी : बिहार कैबिनेट ने धान खरीद के लिए 2500 करोड़ कियें मंजूर

पटना । बिहार कैबिनेट में आज कुल उन्नीस एजेंडों पर मुहर लगी, जिसमें धान खरीद के लिए पच्चीस सौ करोड़ रुपये स्वीकृत करने के साथ ही चार डॉक्टरों की सेवा समाप्त कर दी गई है। इसके अलावा फुलवारी शरीफ की जेल को तोड़कर नया जेल बनाने की स्वीकृति भी प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई, जिसमें महादलित विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य स्कीम से बिहार महादलित विकास मिशन को अनुदान के रूप मैें सहायक अनुदान के रूप में एक अरब पांच करोड़ रुपये की स्वीकृति और नए सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य योजना एवं विकास विभाग के कार्य को चालू रखने की स्वीकृति का भी प्रस्ताव भी दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के आलोक में चिकित्सा पदाधिकारी पुष्पा शाही, डॉक्टर कृष्णमुरारी पांडे, डॉक्टर बालमुकुन्द लाल, डॉक्टर जैनेंद्र कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा भागलपुर में अस्थायी रुप से नियुक्त बीस कक्षपालों को स्थायी रूप से नियुक्त किया जाएगा।