Bihar Board Exams 2026: 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ी

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटर (कक्षा 12वीं) परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब स्कूल प्राचार्य 12 अक्तूबर तक छात्रों के लिए परीक्षा आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर चल रही है।

पहले यह प्रक्रिया 19 सितंबर से 9 अक्तूबर तक निर्धारित थी, जिसके तहत छात्रों को अपने मूल एनलिस्टमेंट सर्टिफिकेट और परीक्षा आवेदन फॉर्म वेबसाइट पर अपलोड करके परीक्षा शुल्क जमा करना था।

ध्यान देने वाली बात
बोर्ड ने साफ किया है कि जिन छात्रों का डमी एनलिस्टमेंट या रजिस्ट्रेशन कार्ड, जिस पर छात्र, माता-पिता/अभिभावक और स्कूल प्रधान का हस्ताक्षर हो, पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है, वे परीक्षा आवेदन फॉर्म नहीं भर पाएंगे। ऐसे छात्रों का एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किया जाएगा।

इसी तरह, जिन छात्रों का हस्ताक्षरयुक्त डमी एनलिस्टमेंट सर्टिफिकेट पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है, वे भी 2026 की इंटर परीक्षा का फॉर्म नहीं भर सकेंगे।

फॉर्म के दो प्रकार जारी
बोर्ड ने 2026 की इंटर परीक्षा के लिए दो तरह के आवेदन फॉर्म जारी किए हैं –

सत्र 2024-26 के रेगुलर और स्वतंत्र श्रेणी के छात्र:
यह फॉर्म दो भागों में है, सेक्शन-A और सेक्शन-B। सेक्शन-A में क्रमांक 1 से 17 तक की जानकारियां पहले से भरी होती हैं, जिन्हें बदला नहीं जा सकता। छात्र को केवल क्रमांक 18 से 34 तक की जानकारी सेक्शन-B में भरनी होगी।

पिछले सत्रों (2024-26 से पहले) के पात्र छात्र:
इनमें प्री-एग्जाम, कम्पार्टमेंटल, एडवांस्ड और क्वालिफाइंग छात्र शामिल हैं। इनके लिए एकीकृत फॉर्म जारी किया गया है, जिसमें सेक्शन-A और सेक्शन-B का विभाजन नहीं है।

शुल्क जमा करने और आवेदन की अंतिम तिथि
बोर्ड ने बताया कि बढ़ी हुई अवधि में स्कूल प्रधान 11 अक्तूबर तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। जिन छात्रों का शुल्क इस अवधि में जमा कर दिया जाएगा, उनके ऑनलाइन आवेदन 12 अक्तूबर तक किसी भी समय भरे जा सकते हैं।

अगर किसी कारणवश छात्र का आवेदन शुल्क जमा होने के बावजूद फॉर्म नहीं भर पाया जाता है, तो 11 अक्तूबर के अगले दिन तक (12 अक्टूबर) आवेदन करने की सुविधा दी जाएगी। इस तरह, विद्यालय प्रमुखों को छात्रों के फॉर्म भरने के लिए एक अतिरिक्त दिन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button