बिहार: बेगूसराय माता-पिता के सामने बेटे की मौत, कलश विसर्जन करने गया था

बेगूसराय में दुर्गा माता का कलश विसर्जन करने के दौरान एक युवक की गंडक नदी में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गंडक नदी घाट की है। मृतक युवक की पहचान गोपालपुर वार्ड नंबर 8 के रहने वाले राम सोगराथ महतो का पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई।

गहरे पानी में चला गया शुभम
परिजनों ने बताया कि आज दुर्गा माता का कलश विसर्जन करने के लिए अपने मां और पिता के साथ गोपालपुर गंडक नदी घाट गया था। कलश विसर्जन करने के दौरान ही शुभम कुमार का पैर फिसल गया। जिससे वह गहरा पानी में चला गया। जिससे शुभम कुमार डूबने लगा। वही डूबता देख स्थानीय लोगों ने बचाने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन, बचा नहीं सका। इससे डूबने से शुभम कुमार की मौत हो गई।

माता-पिता के सामने ही बच्चे की मौत
लोगों ने बताया है कि माता और पिता के सामने ही पुत्र की डूबने से मौत हो गई। दोनों चाहकर भी अपने बच्चे को बचा नहीं पाए। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं स्थानीय गोताखोर के द्वारा काफी मशक्कत के बाद शुभम कुमार का शव को गंडक नदी घाट के पानी से बरामद किया। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों ने चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर चेरिया बरियारपुर थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Back to top button