बिहार विधानसभा चुनाव: बसपा विरोधियों के हथकंडों और षड्यंत्रों से रहें सावधान: मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती (Mayawati) ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के मद्देनजर मतदाताओं (Voters) से विरोधियों के हथकंडों और षड्यंत्रों से सावधान रहने तथा बसपा, आरएलएसपी (RLSP) के गठबंधन के लिए वोट करने की अपील की.

बिहार विधानसभा चुनाव

बसपा अध्‍यक्ष ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तैयारी आज चुनाव प्रचार की समाप्ति के साथ ही शुरू हो गई है अत: सभी से अपील है कि वे विरोधियों के सभी प्रकार के हथकंडों और षड्यंत्रों के मद्देनजर सावधानी बरतते हुए बसपा और आरएलएसपी आदि के गठबंधन को ही अपना वोट देकर सफल बनाएं’.

https://twitter.com/Mayawati/status/1320562329189150720?s=20

उल्‍लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव में बसपा ने राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) समेत कई दलों से गठबंधन करके तीसरा मोर्चा बनाया है. पिछले माह रालोसपा अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत कई नेताओं ने इस गठबंधन का ऐलान किया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button