बिहार: एयरपोर्ट पर आठ करोड़ का यह सामान देख हैरान रह गई कस्टम की टीम

विदेशों से आने वाले यात्रियों पर एयरपोर्ट प्रशासन नजर रखती है। एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले यात्रियों की सघन जांच पड़ताल की जा रही है। इसी दौरान नशीले पदार्थी की इतनी बड़ी खेप को बरामद किया गया है।

गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आठ करोड़ से अधिक का नशीले पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद नशीले पदार्थ का इंटरनेशनल मार्केट में इसकी एक किलो की कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं तस्कर की पहचान छत्तीसगढ़ राज्य के विलासपुर जिले का रहने वाला सचिन नारायणी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि तस्कर इस नशीले पदार्थ को नये साल की पार्टी के दौरान खपाने की तैयारी कर रहा था।

बैंकाक से पहुंचा था गया एयरपोर्ट
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्य के विलासपुर जिले के रहने वाले सचिन नारायणी शनिवार को थाईलैंड की फ्लाइट से गया एयरपोर्ट पहुंचा था। कस्टम विभाग को पहले से सूचना मिली थी कि विदेशों से नशीले पदार्थ की तस्करी की जा रही है। उक्त सूचना के आधार पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बैंकाक से आने वाले फ्लाइट के लोगों की सामानों की जांच की गई।

जांच के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के विलासपुर जिले के रहने वाले सचिन नारायणी के ट्राॅली बैग से कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जब आठ किलो आठ सौ ग्राम हाइड्रोपोनिक वीड मारिजुआना (गांजा) देखा तो दंग रह गई। पूरी टीम यह देख हैरान रह गई कि इतनी मात्रा में नशीले पदार्थ की तस्करी होने वाली थी। यह नशीला पदार्थ उच्च श्रेणी का है। इसकी इंटरनेशनल बाजार में एक किलो ग्राम का एक करोड़ रुपए मुल्य की बताई जा रही है। तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पहले भी सोने के साथ तस्कर हुई है गिरफ्तारी
मालूम हो कि गया एयरपोर्ट से म्यांमार, थाईलैंड और भूटान की नियमित विमान सेवा शुरू हो गई है। इसके साथ ही इंटरनेशनल उड़ान शुरू होने के साथ ही तस्करी की संभावना बढ़ जाती है। वहीं विदेशों से आने वाले यात्रियों पर एयरपोर्ट प्रशासन नजर रखती है। एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले यात्रियों की सघन जांच पड़ताल की जा रही है। पूर्व में भी गया एयरपोर्ट से कई बार सोने के साथ तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Back to top button