हिंदी दिवस पर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ने TWITTER पर कर दी ये बड़ी गलती

सोशल मीडिया के जरिए लगातार सुर्खियों में रहने वाले भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने एक और ट्वीट के कारण चर्चा में हैं. लेकिन इस बार उनसे बड़ी चूक हो गई है. दरअसल, गुरुवार (14 सितंबर) को हिंदी दिवस के अवसर पर उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को बधाई दी. इस ट्वीट में उनसे गलती हो गई.
सहवाग ने ट्वीट किया- ‘हिन्दि हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्त्रोत है ! जो बात हिंदी में है वो किसी और में नही! 17 Sept. को हिंदी कमेंट्री ! #HindiDiwas .’
गलती यहां हुई- इस ट्वीट में हिंदी को हिन्दि लिखा. साथ ही स्रोत को स्त्रोत लिख दिया. बाद में उन्होंने शब्द- ‘हिंदी’ सही लिखा है.
हिन्दि हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्त्रोत है ! जो बात हिंदी में है वो किसी और में नही! 17 Sept. को हिंदी कमेंट्री !#HindiDiwas . pic.twitter.com/Es30ijpczn
— Virender Sehwag (@virendersehwag) 14 September 2017
सहवाग ने हालांकि छह मिनट बाद ही रिप्लाई कर सही शब्द लिख दिया.