Nokia 5.1 Plus की कीमत का हुआ बड़ा खुलासा, 1 अक्टूबर से बिक्री

भारत में Nokia 5.1 Plus की कीमत और उपलब्धता की जानकारी HMD ग्लोबल द्वारा दे दी गई है. एक महीने इस स्मार्टफोन की घोषणा भारत में की गई थी. इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 10,999 रुपये रखी गई है. इसमें 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी मेमोरी को कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है.Nokia 5.1 Plus की कीमत का हुआ बड़ा खुलासा, 1 अक्टूबर से बिक्री

इस स्मार्टफोन को ग्राहक भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और नोकिया ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे. Nokia 5.1 Plus के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया गया है और सोमवार 1 अक्टूबर से इसे सेल में उपलब्ध कराया जाएगा.

लॉन्च ऑफर की बात करें तो एयरटेल प्रीपेड कनेक्शन के साथ Nokia 5.1 Plus को खरीदने वाले ग्राहकों को 199 रुपये, 249 रुपये और 448 रुपये के रिचार्ज के साथ 240GB अतिरिक्त डेटा और 1,800 रुपये का कैशबैक मिलेगा. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Nokia 5.1 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Nokia 5.1 Plus एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है. इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.86-इंच HD+ (720×1520 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ MediaTek Helio P60 प्रोसेसर मौजूद है.

इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़या जा सकता है. इसकी बैटरी 3,060mAh की है.  

Back to top button