Bigg Boss के घर से OUT होते ही बंदगी ने पार की सारी हदें, यूजर्स ने किए ऐसे भद्दे कमेंट्स

बिग बॉस के हर सीजन में कोई न कोई लव स्टोरी जरूर वायरल होती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। पुनीश और बंदगी कालरा के प्यार के चर्चे न केवल घर के अंदर बल्कि बाहर भी हिट रहे। हालांकि शो से कुछ तस्वीरें ऐसी वायरल हुई जिसने बंदगी और पुनीश को कई सवालों के घेरे में ला दिया। लेकिन शो से बाहर होते ही बंदगी की टॉपलेस तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं जिससे वो एक बार फिर से यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं।Bigg Boss के घर से OUT होते ही बंदगी ने पार की सारी हदें, यूजर्स ने किए ऐसे भद्दे कमेंट्स

घर से बेघर होते ही बंदगी ने मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतननी से फोटोशूट करवाया है। जिसमें वो टॉपलेस दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते ही बंदगी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई।

इस तस्वीर पर लोगों ने ऐसे भद्दे कमेंट्स किए हैं जिसे हम यहां लिख भी नहीं सकते। लेकिन इतना जरूर है कि कमेंट्स सारी मर्यादाओं को पार करते हुए किए गए। यहां तक की भरपूर गाली गलौच का भी इस्तेमाल किया गया है। 

आपको बता दें रविवार को ‘वीकेंड के वार’ में पुनीश और बंदगी में से बंदगी को सबसे ज्यादा कम वोट मिले थे। जिसकी वजह से वो बेघर हो गई थीं। बंदगी और पुनीश घर में कई बार लाइट ऑफ होने के बाद आपत्तिजनक हालत में पाए गए थे जिसके बाद शो की टाइमिंग बदलने की भी बात कही जा रही थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button