Bigg Boss 19 में होगी WWE के खतरनाक पहलवान की एंट्री

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 को लेकर इस समय जिस तरह से सुगबुगाहट है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये वाला सीजन बहुत ही धमाकेदार होने वाला है। इस बार शो में कुछ दमदार टीवी सेलेब्स के साथ-साथ प्रभावशाली लोगों के आने की उम्मीद है। पहले बॉक्सर माइक टाइसन के शामिल होने की खबर आई अब एक अन्य सेलेब का नाम सामने आया है।
टीवी के विवादित शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) को शुरू होने में बस कुछ ही दिन शेष हैं। शो के टीजर रिलीज के बाद से फैंस के बीच इसको लेकर उत्सुकता बनी हुई है। वहीं अभी कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट नहीं आई है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि चूंकि शो की थीम राजनीति है तो इस हिसाब से आने वाले कंटेस्टेंट भी उतने ही दमदार होंगे।
पिछले दिनों खबर आई थी कि बॉक्सर माइक टाइसन बिग बॉस में एंट्री लेने वाले हैं। अब इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए एक और दिग्गज को शो में शामिल किए जाने की खबर है।
कंटेस्टेंट के तौर पर आएंगे अंडरटेकर?
खबर है कि कुश्ती के दिग्गज द अंडरटेकर कथित तौर पर बिग बॉस सीजन 19 का हिस्सा हो सकते हैं। अभी इसको लेकर बातचीत चल रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वह रियलिटी शो के 19वें सीजन में सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो में एक हफ्ते के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री मार सकते हैं।
पहले भी आ चुके हैं बड़े सेलेब्स
अंडरटेकर WWE की दिग्गज हस्तियों में से एक हैं। हालांकि उन्होंने 2020 से पेशेवर कुश्ती से संन्यास ले लिया है, फिर भी द अंडरटेकर अपनी आभा और कौशल से कुश्ती की दुनिया पर राज कर रहे हैं। उन्हें आखिरी बार रियलिटी शो WWE LFG (लीजेंड्स एंड फ्यूचर ग्रेट्स) में कोचिंग देते और महत्वाकांक्षी पहलवानों को गाइड करते हुए देखा गया था। लेकिन कुछ समय के लिए कुश्ती को पीछे छोड़ते हुए, अफवाहें उड़ रही हैं कि डेडमैन और उनकी टीम अभी भी भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 19 में शामिल होने के लिए बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा ये देखने वाली बात होगी कि डैडमैन शो में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कंटेस्टेंट में से एक हो सकते हैं।
कितना करेंगे शो के लिए चार्ज?
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शो में कोई WWE स्टार शामिल हुआ है। इससे पहले ग्रेट खली बिग बॉस सीजन 4 का हिस्सा बने थे और शो में वो रनर अप हुए थे। खली को शो में 50 लाख रुपये प्रति हफ्ता पे किया जा रहा था। अगर अंडरटेकर शो पर आते हैं तो जाहिर सी बात है वो एक हफ्ते या उससे ज्यादा के लिए इसका हिस्सा होंगे। इस हिसाब से वो बिग बॉस पर हाईएस्ट पेड़ एक्टर्स में से एक होंगे। बता दें कि शो 15 कंटेस्टेंट के साथ शुरू होगा इसके बाद 3 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज होंगी। इस हिसाब से कुल 18 कंटेस्टेंट इसका हिस्सा बनेंगे।