Bigg Boss 18: अब होगा असली धमाका! विवियन डीसेना के सामने काम नहीं आई शातिरगिरी

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का गेम पल-पल में बदल रहा है। वीकेंड का वार में फैमिली के आने से रजत दलाल और विवियन डीसेना के अंदर काफी बदलाव आ गया है। सबसे ज्यादा जिसके तेवर बदले हैं, वो विवियन डीसेना हैं। बीवी के तानों ने एक्टर पर इस कदर प्रभाव डाला है कि उन्होंने अपने दोस्तों से तीखे सवाल कर रिश्ता तोड़ दिया है।

वीकेंड का वार में विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली (Nouran Aly) आई थीं। उन्होंने विवियन डीसेना के गेम पर अपना रिएक्शन दिया और करणवीर मेहरा के साथ उनकी दोस्ती पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि करण पहले दिन से ही उन्हें दोस्त नहीं मानते हैं, फिर भी वह उनके साथ रहते हैं। यह चीज उनका खून खौला देती है। बीवी की डांट का विवियन पर इतना असर पड़ा कि उन्होंने अगले ही पल सारा पासा पलट दिया।

विवियन के अविनाश-ईशा पर तीखे बोल
विवियन डीसेना ने करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट करने के बाद अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह पर तीखे सवाल किए हैं। मधुबाला एक्टर ने अविनाश से सवाल करते हुए पूछा है कि वह शिल्पा को भी तो नॉमिनेट कर सकते थे? फिर उन्होंने ईशा से कहा, “कहीं तूने कुछ कहा है तो वह चुगली हुई।” उन्होंने अविनाश से कहा कि अगर ईशा बेवकूफ थीं तो उन्हें इसे कवर करना चाहिए था।

विवियन डीसेना के तीखे सवालों से अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की बोलती बंद हो गई। बाद में अभिनेता खुद से बुदबुदाते हुए कहते हैं, “हमने प्यार-मोहब्बत क्या दिखाई, साला पूरा घर ही फरेबी निकला।”

करणवीर-शिल्पा को किया नॉमिनेट
सोमवार को होने वाले नॉमिनेशन टास्क में विवियन डीसेना अपनी प्रायोरिटीज साफ करने जा रहे हैं। लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि वह करण के दोस्त नहीं हैं। उन्होंने करण के साथ-साथ शिल्पा को भी नॉमिनेट किया है। विवियन ने कहा कि अगर शिल्पा के लिए करण ही सब कुछ हैं तो अब वह उन्हीं के पास रहे। इस बात से शिल्पा और करण का पारा चढ़ा और उनके बीच बहस हो गई।

Back to top button