Bigg Boss 14 शो शुरू होने से पहले कंटेस्टेंट के प्रोमो वीडियो लीक, देखें वीडियो

टीवी का मोस्ट एंटरटेनिंग रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ अब बस दस्तक देने के लिए तैयार है। शो ऑन एयर होने में बस चार दिन बाकी है। आज से ठीक चार दिन बाद यानी 3 अक्टबूर को आपका फेवरेट शो बिग बॉस ऑन एयर हो जाएगा। हर सीज़न की तरह इस सीज़न को लेकर भी फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है। इस सीज़न को लेकर खास उत्सुक्ता इसलिए भी है, क्योंकि दर्शकों को अभी तक बस इतना बताया गया है कि इस सीज़न में काफी कुछ पलटेगा, लेकिन क्या पलटने वाला है, क्या धमाका होने वाला है ये शो शुरू होने के बाद ही पता चलेगा।

बिग बॉस के काफी सारे प्रोमो और थ्रोबेक वीडियोज़ अब तक कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिए हैं, इसी बीच शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स के भी कुछ अनसीन वीडियो लीक हो गए हैं। ये वीडियो बिग बॉस के फैन पेज पर शेयर किए गए हैं। हालांकि प्रोमोज़ में कंटेस्टेंट्स का चेहरा तो नज़र नहीं आ रहा है, लेकिन फैंस हल्की से झलक देखकर ये अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ये कौन सा स्टार हैं। हम आपको दिखाते हैं वीडियो।

ये कंटेस्टेंट्स के नाम माने जा रहे कन्फर्म: इस सीज़न में कौन से स्टार्स नज़र आने वाले हैं इस पर अभी तक कलर्स की मुहर तो नहीं लगी है, लेकिन जो नाम कन्फर्म माने जा रहे हैं वो हैं, जैस्मीन भसीन, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, पवित्रा पुनिया, निक्की तम्बोली, टीवी एक्टर एजाज़ ख़ान, निशांत सिंह मलकानी, सारा गुरपाल, गिया मानेक, राहुल वैद्या, शहज़ाम देओल। कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू को हालांकि इंट्रोड्यूज़ करवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button