Bigg Boss 12: दीपिका कक्कड़ का खुलासा, इस कंटेस्टेंट को नहीं करती हैं पसंद

कलर्स का पसंदीदा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का सीजन 12 जैसे-जैसे फिनाले के करीब पहुंच रहा है कंटेस्टेंट का असली चेहरा सबके सामने आ रहा है. फायर स्टेशन टास्क के बाद गुरुवार को RJ मलिष्का घर आईं और शो में एक रेडियो एफएम का सेट अप किया गया. मलिष्का के प्रोग्राम में दीपिका कक्कड़ और रोमिल चौधरी गेस्ट बनकर आए. इस गेम टास्क के दौरान दीपिका ने रिवील किया कि वो रोमिल चौधरी को पसंद नहीं करती हैं.

मलिष्का अपने चैट शो के दौरान दीपिका से सवाल करती हैं कि अगर घर में श्रीसंत नहीं होते तो क्या आपके और रोमिल के रिलेशन अच्छे होते? इसके जवाब में दीपिका ने बिना देर किए कहा, ‘नहीं, बिल्कुल नहीं. मैं इनसे नफरत करती हूं.’

वहीं शो के दौरान रोमिल कहते हैं कि दीपिका भाई-बहन कार्ड खेल रही हैं. ये दीपिका की स्मार्ट स्ट्रैटजी है. दीपिका ने भी रोमिल पर आरोप लगाते हुए कहा के वे मतलबी हैं और जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

सुरभि राणा ने जीता टिकट टू फिनाले
बता दें कि फायर स्टेशन टास्क में सुरभि राणा टिकट टू फिनाले जीतकर पहली फाइनलिस्ट बन गई हैं. बाकी बचे 6 कंटेस्टेंट सोमी खान, श्रीसंत, रोमिल चौधरी, करणवीर बोहरा, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और दीपक ठाकुर नॉमिनेट हो गए हैं. खबर है कि वीकेंड के वार में डबल एविक्शन होने वाला है. फिनाले से पहले शो में कई रोचक मोड़ फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button