Bigg Boss 11: वोटिंग लाइन बंद होने बाद भी इस कंटेस्टेंट को नहीं बख्शेंगे सलमान, घर से कर देंगे बाहर

बिग बॉस के इस सीजन में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला फैसला था सपना चौधरी का घर से जाना, सबसे ज्यादा मजबूत कंटेस्टेंट होने के बावजूद भी सपना को बेघर होना पड़ा, जिससे दर्शकों को शॉक लगा था। लेकिन रविवार के एलिमिनेशन में दर्शकों को इससे भी बड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि इस बार भी सोच के उल्ट एक मजबूत कंटेस्टेंट घर को अलविदा कहने वाला है वो भी तब जब इस हफ्ते वोटिंग लाइन्स बंद रहीं, किसी भी दर्शक को नॉमिनेटेड सदस्यों को बचाने के लिए वोटिंग का मौका मिला ही नहीं।
बिग बॉस में इस बार सपना चौधरी से भी बड़ा ट्वीस्ट आने वाले है, क्योकि इस बार सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट एलिमिनेट होने वाली हैं। अब तो आप भी समझ गए होंगे कि इस बार कौन बेघर हो रहा है। जी हां इस सप्ताह नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में शिल्पा शिंदे OUT होंगी। इसका सबूत भी सामने आ चुका है। गौरतलब है कि इस सप्ताह की नॉमिनेशन प्रक्रिया में आकाश और शिल्पा नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें से आकाश का जाना तय लग रहा है, लेकिन ऐसा नहीं होगा।