Bigg Boss 11: जीतने के लिए हिना ने अपने इस दोस्त को दिया धोखा, अब मिलेगा अंजाम

बिग बॉस में हिना खान, लव त्यागी और प्रियांक शर्मा की दोस्ती सबसे मजबूत कही जाती है। तीनों गेम में एक दूसरे के साथ खड़े हुए दिखाई देते हैं। लेकिन ‘वीकेंड के वार’ में सलमान के सामने हिना खान ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे लव का दिल टूट गया।
‘वीकेंड के वार’ में सलमान ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया। जिसमें सभी कंटेस्टेंट को अपने से पहले कौन से ऐसे घरवाले हैं जिन्हें बाहर जाना चाहिए उनके नाम बताने थे। बारी आते ही हिना खान ने तीन घरवालों में अपने सबसे करीबी दोस्त लव त्यागी के साथ हितेन और पुनीश का नाम ले लिया। जिसे देखकर लव काफी दुखी दिखाई दिए।
हिना के नाम बताने के बाद ही जब सलमान ने लव से हिना के उनके नाम लेने पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मेरी जगह वो किसी और का नाम ले सकती थीं। शो के बाद हिना से लव ने अपना नाम लेने पर नाराजगी भी दिखाई दी। यहां तक की इन तीनों की बहस भी हुई।
लव का नाम लेने पर हिना घरवालों के निशाने पर फिर से आ गईं हैं। कुछ दिन पहले एक टास्क के दौरान लव को बचाते हुए प्रियांक, सपना चौधरी और खुद नॉमिनेट हो गई थी। जिसके बाद सपना को बेघर होना पड़ा। ऐसे में लव का नाम टास्क के दौरान लेने पर घरवाले फिर से हिना पर भड़क उठे।
.@ipriyanksharma aur Luv Tyagi ki dosti mein aayi daraar! Dekhiye #BB11 aaj raat 10:30 PM. #BBSneakPeek pic.twitter.com/PJt9rbEzKo
— ColorsTV (@ColorsTV) December 11, 2017
वहीं घर में ऐसी बाते होती रही हैं कि कहीं ना कहीं लव हिना को पसंद करते हैं। इस बात को हवा तब मिली जब ‘फुकरे’ टीम ने लव से सवाल किया था कि आप हिना से प्यार करते हैं या सिर्फ पसंद करते हैं। इस पर लव पहले तो शर्मा गए बाद में उन्होंने कहा कि वो हिना से बतौर दोस्त प्यार करते हैं।