Bigg Boss 11: वोटिंग लाइन बंद होने बाद भी इस कंटेस्टेंट को नहीं बख्शेंगे सलमान, घर से कर देंगे बाहर

बिग बॉस के इस सीजन में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला फैसला था सपना चौधरी का घर से जाना, सबसे ज्यादा मजबूत कंटेस्टेंट होने के बावजूद भी सपना को बेघर होना पड़ा, जिससे दर्शकों को शॉक लगा था। लेकिन रविवार के एलिमिनेशन में दर्शकों को इससे भी बड़ा झटका लगने वाला है, क्‍योंकि इस बार भी सोच के उल्ट एक मजबूत कंटेस्टेंट घर को अलविदा कहने वाला है वो भी तब जब इस हफ्ते वोटिंग लाइन्स बंद रहीं, किसी भी दर्शक को नॉमिनेटेड सदस्यों को बचाने के लिए वोटिंग का मौका मिला ही नहीं।Bigg Boss 11: वोटिंग लाइन बंद होने बाद भी इस कंटेस्टेंट को नहीं बख्शेंगे सलमान, घर से कर देंगे बाहर

बिग बॉस में इस बार सपना चौधरी से भी बड़ा ट्वीस्ट आने वाले है, क्योकि इस बार सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट एलिमिनेट होने वाली हैं। अब तो आप भी समझ गए होंगे कि इस बार कौन बेघर हो रहा है। जी हां  इस सप्ताह नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में शिल्पा शिंदे OUT होंगी। इसका सबूत भी सामने आ चुका है। गौरतलब है कि इस सप्ताह की नॉमिनेशन प्रक्रिया में आकाश और ‌शिल्पा नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें से आकाश का जाना तय लग रहा है, लेकिन ऐसा नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: इन पुलिस वाले को देखकर बड़े बड़े गुंडे बदल देते है अपना रास्ता, हाथ उठाने से पहले…

हालांकि ऐसा पहले सपना चौधरी के समय में हो चुका है, जो कंटेस्टेंट हर बार नॉमिनेट होने के बावजूद भारी वोट्स पाकर सुरक्षित हो जाती थी, वो प्रियांक शर्मा जैसे कॉमनर के होते हुए कैसे आउट हो सकती है? जब से सपना चौधरी बिग बॉस 11 से आउट हुई हैं सबकी जुबान पर यही सवाल है, ‘ऐसा कैसे हो सकता है?’
पिछली बार शिल्पा शिंदे को बिग बॉस ने सीक्रेट रूम में भेजा था जहां उन्हें ये देखने का मौका मिला कि किसने किसे नॉमिनेट किया। सपना चौधरी जब out हुईं तो पहले हिना खान को सीक्रेट रूम में भेजने की स्क्रिप्ट लिखी गई थी। उन्हें कुछ दिनों के लिए गुप्त कमरे में भेजा जाना था जहां से वह सभी कंटेस्टेंट्स पर नजर रख सकेंगी।

ये भी पढ़ें: विराट को एक दिन पानी पिलाना मतलब 36000 का खर्चा, जानिए कौन सा पीते है पानी

इस बार दरअसल, शिल्पा आउट नहीं होंगी, बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा और आकाश को सेफ दिया जाएगा। ऐसा इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि एपिसोड के बीच में वोटिंग लाइन बंद होने की खबर दी जा रही, यानी घर से कोई बाहर नहीं होगा और जो भी जाएगा वह सीक्रेट रूम में पहुंच जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button