#Bigg Boss 11: तो इस बात पर भड़की ढिंचैक पूजा, रिएक्शन देख आकाश की सिट्टी-पिट्टी हो गई गुम

बिग-बॉस 11 के घर में कल का दिन नॉमिनेशन प्रक्रिया के नाम रहा। बिग-बॉस ने 30 अक्टूबर के 29वें एपिसोड में घर के अंदर दो-जो सदस्यों को कंफेशन रूम में बुला कर नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी कराई। दो सदस्यों की जोड़ी बना कर आपसी सहमती में से किसी एक को नॉमिनेट होना था अगर इस दौरान दोनों सदस्य ये तय करके बिग-बॉस को नहीं बता पाए कि दोनों सदस्यों में से किसका नाम नॉमिनेशन के लिए जाना चाहिए, तो इस दौरान दोनों ही कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो जाएंगे।

इस नॉमिनेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबसे पहले आकाश ददलानी और शिल्पा शिंदे को बुलाया गया। शिल्पा ने आकाश को सेव किया और खुद नॉमिनेट हुईं। हिना और पुनीश में हिना ने खुद को नॉमिनेट किया पुनीश सेफ हुए। ढिंचैक पूजा और अर्शी में से पूजा ने दोस्ती निभाते हुए अर्शी को सेव किया और खुद अपना नाम नॉमिनेशन के लिए दिया। वहीं आखिर में बंदगी और बेनाफ्शा को बुलाया गया लेकिन इस दौरान दोनों ही ये डिसाइड नहीं कर पाए कि कौन नॉमिनेट होगा। इसके बाद दोनों ही नॉमिनेट हो गईं।

ये भी पढ़ें: बाल बाल बची 15 साल की तीरंदाज फाजिला खातून, अभ्यास के दौरान गर्दन के पार हुआ तीर

इधर घर में मेहजबीं, आकाश और पूजा कुछ घर सदस्यों के साथ बैठे थे। तभी आकाश पूजा के साथ एक मजाक करते हैं। वह पूजा से कहते हैं कि ‘कोई नहीं, किसी को पता नहीं चलेगा कि जेल के अंदर क्या हुआ’। यह सुन ढिंचैक पूजा भड़क जाती हैं। वह इस बात पर रिएक्ट करती हैं और आकाश को कहती हैं कि बताओ क्या हुआ था जेल में। इसके बाद आकाश हंसने लगते हैं। तभी मेहजबीं भी कहती हैं,’आकाश तुम्हारा मजाक गलत सेंस में गया जो पूजा को ठीक नहीं लगा इसलिए वह ऐसा कह रही है।’ इसके बाद आकाश ने पूजा से माफी मांगी। और दोनों फिर दोस्त बन गए। वहीं पूजा फिर स्माइल करने लगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button