Bigg Boss 11: सोमवार को हुए बड़-बड़े हंगामे, अब बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए पुनीष और बंदगी

‘बिग बॉस 11’ के 8 हफ्तों के बाद भी लोग ये नहीं समझ पा रहे हैं कि कौन किस्का दोस्त है और कौन किसका दुश्मन। सोमवार को घर में बड़-बड़े हंगामे देखने को मिले।Bigg Boss 11: सोमवार को हुए बड़-बड़े हंगामे, अब बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए पुनीष और बंदगी
सोमवार के एपिसोड में हमें देखने को मिला कि जहां एक तरफ घर में विकास और हितेन की कॉफी चोरी हो जाती है, तो वहीं सुबह होते ही पुनीष और आकाश के बीच जबरदस्त लड़ाई हो जाती है। ये झगड़ा उस वक्त शुरू होता है जब आकाश अपने लिए अंडा बना रहे होते हैं और उनसे किसी बात पर नाराज हो कर पुनीष, आकाश का अंडा फेंक देते हैं।

ये भी पढ़ें: अर्शी खान ने गन्दगी की सारी हदें की पार, पकड़ा आकाश का वो वाला पार्ट…

अब इसके बाद क्या हुआ होगा इसका अंदाजा तो आपको होगा ही। लड़ाई पहुंच गई नेक्स्ट लेवल पर। मतलब जिस लेवल पर पहुंची वो आपको अभी पता चल जाएगा। दरअसल इस लड़ाई में पुनीष का गुस्सा इतना भढ़ जाता है कि वो अपना जूता उतार कर आकाश को दे मारते हैं।

खैर कुछ देर बाद ये घमासान लड़ाई तो शांत हो जाती है लेकिन तभी विकास और हितेन को उनकी कॉफी नहीं मिलती है। हितेन घरवालों से पूछते हैं और काफी देर तक ढूंढते भी हैं। जब उन्हें कॉफी नहीं मिलती है तो विकास भी कॉफी ढूंढने में लग जाते हैं लेकिन वो भी असफल रहते हैं। लेकिन कॉफी नहीं मिली वो तो ठीक है पर उनका खोया हुआ मूसली का पैकेट मिल जाता है वो भी हिना के कपड़ो में मिला।

ये भी पढ़ें: हिना खान पर भड़की बेघर बेनाफ्शा सूनावाला, थप्पड़ मारने को भी तैयार

बिग बॉस के घर में पहली बार…सपना चौधरी के बारे में कह दी ऐसी बात कि उड़ गए सलमान के होश

विकास इस बात पर बोलना शुरू करते हैं तो उनकी और लव की कहा-सुनी हो जाती है। काफी देर तक लड़ने के बाद नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। नॉमिनेशन की ये प्रक्रिया में एक बार फिरसे कंफेशन रूम में घरवालों से कंफेस करने को कहा गया। हर सदस्य को 2-2 नाम देने थे। नॉमिनेशन की ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिग बॉस घर से बेघर होने वाले सदस्यों के नाम बताते हैं। इस बार घर से बेघर होने के लिए घर के लव बर्ड्स पुनीष और बंदगी नॉमिनेट हो चुके हैं। इसी के साथ इस लिस्ट में लव का नाम भी शामिल है। यानी इस बार घर से बेघर होने के लिए केवल 3 सदस्य ही नॉमिनेट हुए हैं। अब देखना ये है कि तीनों में किसे सबसे कम वोट्स मिलते हैं और कौन घर से बाहर हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button