आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता, टैंकर में भरी 200 कर्टन अवैध शराब पकड़ी

शराब तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर आबकारी विभाग की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब से भरे एक टैंकर को जब्त किया गया. जब्त की गई टैंकर में 200 कार्टन अरुणाचल प्रदेश निर्मित शराब बरामद की है. आबकारी विभाग

वहीं गाड़ी के ड्राइवर को  गिरफ्तार किया गया. ड्राइवर स्वामी शामजी मेमा चावड़ा निवासी गांधीधाम गुजरात के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. टैंकर में 50 कार्टन रोक स्टार डीलक्स व्हिस्की बोतल 150 कार्टन नैनो प्रीमियम व्हिस्की पव्वे बरामद किए गए। कुल 200 कार्टन अरुणाचल प्रदेश निर्मित थे. 

जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र कुमार दशोरा ने बताया कि हमें हमारे मुखबीर ने हमें इस ब्बत की जानकारी दी . जानकारी मिलने के बाद बालोतरा निरीक्षक अजय जैन के नेतृत्व में आबकारी पुलिस ने बांड सरहद में नाकेबंदी की। चेकिंग के बाद हमने टैंकर बरामद कर लिया.खड़े टैंकर की तलाशी लेने पर उसमें अवैध शराब भरा होना पाया गया.

इसे भी पढ़े: पुलिस ने हवाला रैकेट का किया पर्दाफाश, 80 लाख रुपये बरामद

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोग राज्य मार्गो सहित जंगलों और सूनसान इलाकों में ले जा कर शराब से भरे ट्रक को खाली कर देते है. उसके बाद यहां से माल को छोटे वाहनों में डाल जाता है. जिससे इसकी तस्करी करने का काम आसान हो जाता है.  

Back to top button