बड़ा खुलासा : अंडरवियर में टिश्यू पेपर लगाकर बल्लेबाजी करते थे ‘सचिन तेंदुलकर’, वजह जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप !

भारत में जहाँ एक ओर क्रिकेट को पूजा जाता है तो वहीँ दूसरी ओर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन न केवल सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर है बल्कि भारत की मिट्टी से जुड़े बहुत ही सादे इन्सान है. क्रिकेट इतिहास में उन्होंने न केवल अपने रिकॉर्ड से लोगों का दिल जीता है बल्कि अपनी साफ़ सुथरी छवि की वजह से अपने फैन्स के दिलों में राज भी करते है. लेकिन आज हम सचिन का एक मजेदार किस्सा आपके साथ बांटना चाहते है.
मौजूदा खबर अनुसार बता दें कि सचिन में अपनी किताब ‘प्लेइंग इट माई वे’ में ऐसी बहुत सारी बातों को लिखा ही जो उनके जीवन के लिए बहुत जरुरी थी और दुनिया के अधिकतर लोग उसे नहीं जानते है अज हम आप को कुछ ऐसी ही बाते बताएँगे. आप सचिन की जिन लम्बी परियों के दीवाने थे उसके लिए उन्हें बहुत कुछ करना पड़ता था. सचिन ने अपनी किताब में लिखा है कि किस तरह वो अपने अंडरवियर में टिश्यू लगाकर मैदान पर उतरना पड़ा था.
गौरतलब है कि सचिन ने किताब में लिखा है कि यह पल काफी शर्मिंदगी से भरा हुआ था, लेकिन मुझे देश के लिए खेलना था. 2003 में, आईसीसी वर्ल्ड कप के सुपर 6 मैच में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ खेल रही थी. तेंदुलकर बल्लेबाजी कर रहे थे और पेट खराब होने की वजह से वह अंडरवियर में टिश्यू लगाकर उतरे थे. इस मैच में इन्होने 97 रन बनाए थे.
बता दें कि इस घटना के बारे में सचिन ने बताया था कि मेरा पेट खराब था. मुझे डिहाईड्रेशन के कारण मेरे पेट में मरोड़ उठ रहे थे. सचिन की किताब में लिखा है कि मैंने एनर्जी ड्रिंक में एक चम्मच नमक डाल लिया था. मुझे लगा था कि इससे मैं जल्दी बेहतर हो जाऊंगा. इसी वजह से मेरा पेट खराब हुआ. स्थिति इतनी खराब थी कि मुझे अंडरवियर में टिश्यूज होने के बावजूद बल्लेबाजी करनी पड़ी.
देखिये वीडियो !!
बताते चलें कि सचिन की पारी की बदौलत इस मैच में भारत को 183 रनों की बड़ी जीत मिली थी. क्रिकेट के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से संन्यास भले ही ले चुके हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता में अभी तक कोई कमी नहीं आई है. अब भी उनके फैंस उनकी जिंदगी से हर छोटी-बड़ी बात को जाने के लिए उत्साहित रहते हैं.