बड़ी खबर: त्रिपुरा में खिला कमल, 25 साल के किले को कर दिया ध्वस्त

पूर्वोत्तर के तीन राज्य मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों की तस्वीर अब साफ हो गई है. त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी ने लेफ्ट के 25 साल के किले को ध्वस्त कर दिया है. रुझानों में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत मिल रहा है. वहीं नगालैंड में भी बीजेपी कड़ी टक्कर दे रही है. मेघालय में कांग्रेस और एनपीपी में कड़ी टक्कर चल रही है.
त्रिपुरा में बीजेपी ने काफी आक्रामक रुख में प्रचार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राज्य में कई रैलियों को संबोधित किया. रैली के दौरान उनके निशाने पर सीधे माणिक सरकार थे. रैली में मोदी ने समझाया था कि त्रिपुरा को अब माणिक नहीं बल्कि हीरा की जरूरत है. उन्होंने HIRA का मतलब भी बताया. मोदी ने कहा कि H मतलब हाइवे, I मतलब आई-वे (I-way), R मतलब रोड, A मतलब एयरवे त्रिपुरा की जरूरत है.
ताजा आंकड़ें –
मेघालय में बीजेपी 2, कांग्रेस 20, एनपीपी 19 और अन्य 18 सीटों पर आगे.
नगालैंड में बीजेपी+ 24, कांग्रेस 0, एनपीएफ+ 29, अन्य 7 सीटों पर आगे.
त्रिपुरा में बीजेपी+ 41 सीटों पर आगे, लेफ्ट को 18 सीटों पर बढ़त.
जीत के बाद किसने क्या कहा?
नीरव मोदी की कंपनी से कर्ज नहीं वसूल सकेंगे कर्जदाता, अमेरिकी कोर्ट ने लगाई रोक
त्रिपुरा के बीजेपी अध्यक्ष बिप्लब कुमार देव ने जीत के बाद कहा कि वामपंथी पार्टियां पहले जोर-आजमाइश से सरकार बनाती थी, कार्यकर्ता जीत मनाएं लेकिन काम भी शुरू कर दें. माणिक सरकार ने इस राज्य को अपने पैरों पर खड़े नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि हमारा सबसे पहला काम राज्य में गवर्नेंस देना है, अब राज्य में कानून व्यवस्था का शासन होगा.
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि प्रचार के दौरान हमारा फोकस विकास पर ही रहा. नॉर्थ ईस्ट के लोगों को पहले लगता था कि दिल्ली बहुत दूर है, लेकिन हमारी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट के लोगों के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि प्रचार में विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाया. प्रचार में कहा गया कि बीजेपी हिंदू पार्टी है और ईसाईयों के खिलाफ है. झूठी बातों से बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ा.
रिजिजू बोले कि हम पहले ही असम, मणिपुर और अरुणाचल में सरकार बना चुके हैं. और अब नगालैंड और त्रिपुरा में भी पार्टी सरकार बना रही है, जिससे यह संदेश जाता है कि बीजेपी सिर्फ उत्तर भारत की पार्टी नहीं है बल्कि पूरे देश की पार्टी है.
बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि त्रिपुरा में हम सरकार बनाने की स्थिति में हैं. नगालैंड में भी हम अच्छी स्थिति में है. राम माधव ने बताया कि हेमंत शर्मा मेघालय के लिए रवाना हो गए हैं. हमारी कोशिश रहेगी कि हम तीनों राज्य में सरकार बनाने की कोशिश करेंगे.
2.42 PM: अमित शाह ने ट्वीट कर त्रिपुरा की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को दिया. उन्होंने राम माधव, सुनील देवधर, बिप्लब देव को भी जीत की बधाई दी.
02.32 PM: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं, दफ्तर में उनका जोरदार स्वागत किया गया.
02.08 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
02.04 PM: मेघालय में बीजेपी 2, कांग्रेस 20, एनपीपी 19 और अन्य 18 सीटों पर आगे.
02.02 PM: नगालैंड में बीजेपी+ 24, कांग्रेस 0, एनपीएफ+ 29, अन्य 7 सीटों पर आगे.
02.00 PM: त्रिपुरा में बीजेपी+ 41 सीटों पर आगे, लेफ्ट को 18 सीटों पर बढ़त.
01.58 PM: बीजेपी नेता राम माधव, त्रिपुरा बीजेपी अध्यक्ष बिप्लब देव ने जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया.
01.47 AM: त्रिपुरा के बीजेपी अध्यक्ष बिप्लब कुमार देव ने जीत के बाद कहा कि वामपंथी पार्टियां पहले जोर-आजमाइश से सरकार बनाती थी, कार्यकर्ता जीत मनाएं लेकिन काम भी शुरू कर दें. माणिक सरकार ने इस राज्य को अपने पैरों पर खड़े नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि हमारा सबसे पहला काम राज्य में गवर्नेंस देना है, अब राज्य में कानून व्यवस्था का शासन होगा.
01.41 AM: कांग्रेस नेता अहमद पटेल, कमलनाथ और मुकुल वासनिक मेघालय पहुंचे, पार्टी नेताओं के साथ करेंगे बैठक
01.23 PM: मेघालय में बीजेपी 3, कांग्रेस 22, एनपीपी 17 और अन्य 17 सीटों पर आगे.
01.22 PM: नगालैंड में बीजेपी+ 26, कांग्रेस 2, एनपीएफ+ 29, अन्य 3 सीटों पर आगे.
01.21 PM: त्रिपुरा में बीजेपी+ 40 सीटों पर आगे, लेफ्ट को 19 सीटों पर बढ़त.
01.09 PM: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले कांग्रेस मुक्त भारत के बाद अब वामपंथ मुक्त भारत की ओर बढ़ रहा है देश.
01.08 PM: बीजेपी मुख्यालय पर जश्न की तैयारी, 75 झंडों के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ता
12.51 PM: मेघालय में निर्दलीय विधायक ने जीत के बाद कहा कि जो पार्टी लोगों के लिए काम करेगी, वह उनका ही समर्थन करेंगे.
12.44 PM: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दोपहर 1.30 बजे बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे, कार्यकर्ता शाह का स्वागत करेंगे.
12.42 PM: बीजेपी के त्रिपुरा प्रभारी सुनील देवधर समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाते हुए.
12.31 PM: बीजेपी नेता राम माधव का ट्वीट – माणिक सरकार 2000 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
12.11 PM: मेघालय में बीजेपी 4, कांग्रेस 20, एनपीपी 19 और अन्य 16 सीटों पर आगे.
12.10 PM: नगालैंड में बीजेपी+ 29, कांग्रेस 2, एनपीएफ+ 26, अन्य 3 सीटों पर आगे.
12.10 PM: त्रिपुरा में बीजेपी+ 40 सीटों पर आगे, लेफ्ट को 19 सीटों पर बढ़त.
12.04 PM: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि प्रचार के दौरान हमारा फोकस विकास पर ही रहा. नॉर्थ ईस्ट के लोगों को पहले लगता था कि दिल्ली बहुत दूर है, लेकिन हमारी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट के लोगों के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि प्रचार में विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाया. प्रचार में कहा गया कि बीजेपी हिंदू पार्टी है और ईसाईयों के खिलाफ है. झूठी बातों से बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ा.
रिजिजू बोले कि हम पहले ही असम, मणिपुर और अरुणाचल में सरकार बना चुके हैं. और अब नगालैंड और त्रिपुरा में भी पार्टी सरकार बना रही है, जिससे यह संदेश जाता है कि बीजेपी सिर्फ उत्तर भारत की पार्टी नहीं है बल्कि पूरे देश की पार्टी है.
11.56 AM: मेघालय में बीजेपी 6, कांग्रेस 21, एनपीपी 18 और अन्य 14 सीटों पर आगे.
11.54 AM: नगालैंड में बीजेपी+ 30, कांग्रेस 2, अन्य 3 और एनपीएफ+ 25 सीटों पर आगे.
11.44 AM: बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि त्रिपुरा में हम सरकार बनाने की स्थिति में हैं. नगालैंड में भी हम अच्छी स्थिति में है. राम माधव ने बताया कि हेमंत शर्मा मेघालय के लिए रवाना हो गए हैं. हमारी कोशिश रहेगी कि हम तीनों राज्य में सरकार बनाने की कोशिश करेंगे.
11.33 AM: त्रिपुरा में बीजेपी+ 42 सीटों पर आगे, लेफ्ट को 17 सीटों पर बढ़त
11.00 AM: मेघालय में बीजेपी को 7 सीटों पर बढ़त, कांग्रेस 20 सीटों पर आगे, एनपीपी 14 और अन्य 18 सीटों पर आगे.
11.00 AM: त्रिपुरा में बीजेपी+ 40 सीटों पर आगे, लेफ्ट 19 सीटों पर आगे.
10.46 AM: मेघालय में बीजेपी 5 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 24 और एनपीपी को 14 सीटों पर बढ़त. अन्य 16 सीटों पर आगे.