राज्य कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, नए साल का तोहफा, DA में बंपर बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को राज्य सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है। सरकार ने प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारियों को पांच प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान करने का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया।

महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई राशि का नगद भुगतान जनवरी महीने के वेतन के साथ फरवरी में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहर लगने के बाद आज सचिव मुकेश मित्तल ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया।
इस आदेश से प्रदेश के करीब 21 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार ने सितंबर माह में इस संबंध में बढ़े हुए डीए का आदेश जारी किया था।