बड़ी खुशखबरी: शादी करने जा रहे हैं बाहुबली प्रभास, जानिए क्या है लड़की का नाम

बाहुबली 2 का एक सशक्त पहलू है बाहु और देवसेना की लव स्टोरी. पहलीे नजर में प्यार से लेकर देवसेना के लिए सिंहासन छोड़ने तक बाहुबली ने अपने प्यार का सबूत दिया. दोनों के बीच कई इमोशनल और रोमांटिक सीन फिल्माए गए हैं. इनमें गजब की केमिस्ट्री दिख रही है. जब बाहुबली तालाब में उतर अपनी बाहों का पुल देवसेना के लिए बनाता है, तब लगता है कि क्या क्या ये बस पर्दे की बात है या इसके पीछे कोई राज है.

बड़ी खुशखबरी: शादी करने जा रहे हैं बाहुबली प्रभास, जानिए क्या है लड़की का नामअनुष्का शेट्टी और प्रभाष की बैंडिंग !

हम बात कर रहे है बाहुबली में काम करने वाले अभिनेता प्रभास के बारे में उन्होंने फिल्म में इतना जबरदस्त अभिनय किया है कि फिल्म ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए है. इस फिल्म में अभिनय करने वाले अभिनेता प्रभास की शादी का इंतजार सभी को है और शायद अब वह इंतजार ख़त्म होने वाला है. आपको बता दे कि बाहुबली से पहले प्रभाष और देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी साथ में साउथ की कई सारी फिल्मे कर चुके है.

बाहुबली के प्रमोशन के दौरान भी अनुष्का शेट्टी और प्रभाष की बैंडिंग अलग ही थी और यह आम कहानी नहीं है.क्योंकि प्रभाष को अनुष्का शेट्टी से इतनी मोहब्बत थी की उन्होंने 3 साल तक उनको शादी नहीं करने दी. अगर बात करे तो खूबसूरती और हुनर के साथ अनुष्का भी किसी प्रकार से प्रभाष से कम नहीं है और दोनों के चेहरे पर कोई शिकन भी नहीं है. प्रभाष ने भी अभी तक किसी लड़की के लिए हाँ नहीं की है

पिछले दिनों खबर आई थी कि बाहुबली के बाद प्रभास को 6000 शादी के प्रपोजल्स आए जिन्हें प्रभास ने ठुकरा दिया है.’बाहुबली’ प्रभास के लिए दक्षिण भारत के बड़े बिजनेसमैन और रासी सिमेंट के मालिक भूपति राजा की पोती का रिश्ता भी आया था.

लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले ‘बाहुबली’ एक्टर प्रभास फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा बैचलर बन चुके हैं, लेकिन जल्द ही उनसे ये ‘बैचलर’ का टैग छिनने वाला है. दरअसल खबर है कि, प्रभास जल्द ही शादी करने जा रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button