Motorola के फोल्डेबल फोन पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट

रिपब्लिक डे के मौके पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर इस वक्त कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस बीच अगर आप एक फ्लिप स्टाइल वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा वक्त हो सकता है। क्योंकि रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर मोटोरोला के एक ऐसे ही हैंडसेट पर काफी बड़ी छूट दी जा रही है। आइए जानते हैं क्या है डील।

Motorola Razr 50 Ultra पिछले साल भारत में लॉन्च हुआ था। अब कंपनी का ये क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन इस समय अपनी अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। ये रिपब्लिक डे से पहले चल रहे सेल्स प्रमोशन के हिस्से के तौर पर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। फोल्डेबल की कीमत असल में 99,999 रुपये थी और लेटेस्ट प्राइस ड्रॉप से पहले ये लगभग 79,999 रुपये में उपलब्ध था। ये फोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ आता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का डुअल आउटर कैमरा सेटअप और 32-मेगापिक्सल का इनर कैमरा मिलता है।

Motorola Razr 50 Ultra पर है इतना डिस्काउंट
कस्टमर्स Motorola Razr 50 Ultra को रिलायंस डिजिटल स्टोर्स के जरिए 69,999 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत पर खरीद सकते हैं। ये रिलायंस डिजिटल इंडिया सेल का हिस्सा है। ये सेल 26 जनवरी को खत्म हो रही है। हैंडसेट के साथ 6,999 रुपये का मोटो बड्स+ भी मिलेगा। ग्राहकों के पास फोन के लिए मिडनाइट ब्लू, स्प्रिंग ग्रीन और पीच फज कलर का ऑप्शन होगा।

इस ऑनगोइंग सेल में ग्राहक ICICI बैंक, कोटक बैंक, बॉबकार्ड और फेडरल बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर 2,500 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इससे हैंडसेट की प्रभावी कीमत 67,499 रुपये तक कम हो जाएगी।

Motorola Razr 50 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
Motorola Razr 50 Ultra को जुलाई 2024 में इंडिया में लॉन्च किया गया था। इसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 165Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच का फुल-HD+ (1,080×2,640 पिक्सल) LTPO pOLED इनर डिस्प्ले है। साथ ही एक 4-इंच का कवर डिस्प्ले है, जिसमें 165Hz तक रिफ्रेश रेट वाला (1,080×1,272 पिक्सल) LTPO pOLED पैनल है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम वाला दूसरा 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। अंदर की तरफ एक 32-मेगापिक्सल का कैमरा भी है, जो अनफोल्ड होने पर दिखाई देता है।

Motorola Razr 50 Ultra में कनेक्टिविटी के लिहाज से 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ, GPS और NFC कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है। हैंडसेट में USB टाइप-C पोर्ट भी चार्जिंग के लिए दिया गया है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और फोन में 45W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी मिलती है। स्मार्टफोन में वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX8 रेटिंग भी मिलती है।

Back to top button