बिग बॉस 11: सपना चौधरी को आया गुस्सा, पाक कंटेस्टेंट को जमकर पीटा!

‘बिग-बॉस’ के घर में सुल्तान अखाड़ा का आयोजन किया गया। जानिए इस खेल में सपना चौधरी ने अर्शी को किस तरह से पटखनी दी।
‘बिग-बॉस’ के घर में आज नए खेल का आयोजन किया गया। ‘सुल्तान अखाड़ा’ के बारे में सलमान खान ने सभी सदस्यों को जानकारी दी।

ये खेल तीन राउंड में हुआ। जिसमें पहला सीटी ज्यादा मिलना, दूसरा हेटर्स और तीसरे राउंड में आंखों पर पट्टी बांधकर लड़ना था।
अखाड़े में सबसे पहला मुकाबला सपना चौधरी और अर्शी खान के बीच हुआ। पहले राउंड में सपना चौधरी को जीत मिली। सपना चौधरी को सबसे ज्यादा सीटियां मिली थी।

इसके बाद सपना और अर्शी के बीच दूसरा राउंड हुआ। इसमें दोनों कंटेस्टेंट को बड़े-बड़े हेटर्स दिए गए थे। इस राउंड में भी सपना चौधरी को जीत मिली।

तीसरे राउंड में सपना और अर्शी को आंखों पर पट्टी बांधकर लड़ीं। इस राउंड में भी अर्शी को निराशा हाथ लगी। हार के बाद घर में आकर अर्शी ने जमकर शोर मचाया। घर के अंदर मौजूद लोगों से बदसलूकी की।

बिग बॉस के डायरेक्टर को डेट कर रही ये कंटेस्टेंट, पर्सनल लाइफ बनी चर्चा की वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button