रणबीर कपूर की एक्टिंग को लेकर बिग बी ने कहा कुछ ऐसा

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के अभिनय की पूरी दुनिया मुरीद है। पर क्या आपको मालूम है कि अमिताभ भी किसी के अभिनय के कायल हैं। वैसे तो जब भी कोई एक्टर अपने बेहतरीन अभिनय का परिचय देता है तो उसके लिए वह उनकी प्रशंसा करते रहते हैं। कलाकारों के लिए भी उनसे तारीफ पाना किसी अवॉर्ड पाने से कम नहीं होता। हाल ही में उन्होंने रणबीर कपूर की काफी तारीफ की है।
एक पब्लिकेशन हाउस से बात करते हुए अमिताभ ने कहा कि हालांकि अभी तक उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए रणबीर कपूर के साथ शूटिंग शुरू नहीं की है लेकिन वह फिल्म ‘ब्लैक’ के समय उनके साथ काम कर चुके हैं। दरअसल उस समय रणबीर संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट डायरेक्टर थे।
फिल्म ‘ब्लैक’ के बारे में याद करते हुए अमिताभ ने बताया कि उस समय किस तरह रणबीर चाइल्ड आर्टिस्ट आयशा कपूर को फिल्म के सेट पर ऐक्टिंग की ट्रेनिंग दिया करते थे। आयशा ने फिल्म में रानी मुखर्जी के बचपन की भूमिका निभाई थी। अमिताभ बच्चन इससे काफी प्रभावित हो गए थे।
अमिताभ ने कहा, ‘रणबीर बिल्कुल अलग तरह के कलाकार है। उन्होंने बहुत कुछ खास काम किया है। मैं उन्हें बताता रहता हूं कि वह गॉड गिफ्ट हैं और मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं। मैं खुश हूं कि मुझे रणबीर के साथ काम करने का मौका मिला । एक ही साल में बाप-बेटे के साथ काम करना काफी अच्छा अनुभव है ।’