सीएम योगी का बड़ा ऐलान, सभी 75 जिलों में खुलेगी गोशाला

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का गोप्रेम किसी से छिपा नहीं है. गोरखपुर में महंत रहते हुए वो रोज सुबह उठकर गायों को चारा खिलाते थे. टीवी पर भी कई बार इसकी तस्वीरें देखने को मिली हैं.
योगी आदित्यनाथ अपने इसी गोप्रेम को अब पूरे प्रदेश में विस्तार देने जा रहे हैं. आज विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने एलान किया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक एक गोशाला खोली जाएगी. इसके साथ ही योगी ने कहा कि इन गोशाला को चलाने की जिम्मेदारी स्थानीय कमेटियों यानी जनता की होगी.
इसे भी पढ़े: दिल टूट जाए तो न हों परेशान, तो होम्योपैथी में मिलेगा पूरा इलाज
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”गोसंरक्षण की दृष्टि से पहले चरण में 16 नगर निगम और बुंदेलखंड के सात जिलों में एक-एक बड़ी गोशाला के लिए हम लोग पहले ही गोशाला आयोग को कह चुके हैं. हमारे सर्वे के कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं. पहले चरण में हम लोग 22-23 इकाइयों में गोशाला खोलने जा रहे हैं.”
योगी ने कहा, ”गोशाला के संचालन का दायित्व स्थानीय कमेटियां अपने हाथ में लें. मैं तो कहूंगा कि एक गोशाला में जितनी गाय हों उतने परिवारों को सहमत करके उन गायों के चारे की व्यवस्था कराई जाए तो जनता आपके साथ जुड़ेगी. सरकार सारी बुनियादी व्यवस्थाएं कर सकती है लेकिन अगर गोशाला में गाय रखनी है तो उनके चारे की व्यवस्था आपको करनी पड़ेगी. अगर गाय दूध देती है तो कभी-कभी उन परिवारों के घर दूध भी पहुंचा दीजिए.”