जम्मू में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: कुख्यात नशा तस्कर जावेद-अब्दुल की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क

जम्मू शहर के सिद्दड़ा इलाके में पुलिस ने दो आलीशान घरों को कुर्क किया है। ये घर कुख्यात नशा तस्कर पिता-पुत्र के हैं, जिन्होंने नशे के कारोबार से अर्जित करीब एक करोड़ रुपये इन घरों पर खर्च किए।

वीरवार को एसएसपी साउथ अजय शर्मा ने पुलिस टीम के साथ रगूड़ा में कार्रवाई की। वह पुलिस बल के साथ पहुंचे। जावेद अहमद और उसके बेटे अब्दुल मजीद उर्फ बल्लू के घरों के बाहर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर दिया, जिसमें साफ लिखा गया कि ये घर जब्त कर लिए गए हैं। जिन्हें कोई न खरीदे। न ही इन्हें ट्रांसफर किया जा सकता है। पुलिस की ओर से उपरोक्त कुर्क की गई संपत्ति का मूल्यांकन रोड्स एंड बिल्डिंग्स (आरएंडबी) एक्सईएन और राजस्व विभाग द्वारा गठित इंजीनियरों के बोर्ड ने किया है, जिसकी कीमत 1.4 करोड़ है।

मूल्यांकन रिपोर्ट से यह स्थापित हुआ कि ये संपत्ति नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों की अवैध तस्करी से अर्जित की गई थी, जो उनकी आय के कानूनी ज्ञात स्रोत से कहीं अधिक है। आरोपियों के खिलाफ जम्मू के नगरोटा, जानीपुर और बाग-ए-बाहु थाने में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हैं। दोनों पिता-पुत्र पिछले छह वर्ष से सिद्दड़ा समेत अन्य जगहों पर नशे का कारोबार कर रहे हैं।

एसपी अजय शर्मा का कहना है कि पिछले पांच महीनों में नशे के हाट स्पाॅट राजीव नगर में तीन और बाग-ए-बाहु के रगूड़ा क्षेत्र में एक घर कुर्क किया गया है। ये घर नशा तस्करों के थे। कुल मिलाकर अब तक नशा तस्करों के छह घर घर कुर्क किए जा चुके हैं। इनकी कीमत करोड़ों रुपये है। कहा कि पुलिस पूरी ताकत से ड्रग तस्करों पर कार्रवाई करेगी। लिहाजा नशा तस्करों को सीधे तौर पर चेतावनी है कि वे नशा तस्करी छोड़ दें, क्योंकि ऐसा न करने पर उनकी बनाई गई संपत्ति पुलिस कुर्क कर देगी।

Back to top button