TMC का साथ छोड़ा बाईचुंग भूटिया थाम सकते हैं बीजेपी का हाथ

पश्चिम बंगाल की राजनीति में लगातार उथल-पुथल मच रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधे हुए है. इसी बीच उनकी पार्टी को सोमवार सुबह बड़ा झटका लगा. भारतीय फुटबॉल स्टार बाईचुंग भूटिया ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने खुद ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी. बाईचुंग ने ट्वीट किया कि आज से मैं टीएमसी के सभी बड़े पदों से इस्तीफा दे रहा हूं. मैं फिलहाल किसी पार्टी का सदस्य नहीं हूं.