बीएचयू ट्रॉमा सेंटर: एनडीआरएफ के जवान जानेंगे प्राथमिक उपचार की बारीकियां

बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती होने वाले मरीजों के प्राथमिक उपचार के बारे में एनडीआरएफ के जवानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन सप्ताह तक चलने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया। ट्रॉमा सेंटर की इमरजेंसी से लेकर वार्ड, जांच केंद्र, पैथालॉजी ऑपरेशन थिएटर सहित अलग-अलग जगहों पर जवानों की तैनाती की जाएगी।

एनडीआरएफ जवानों की 13 सदस्यीय टीम ट्रॉमा सेंटर पहुंची। यहां प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. सौरभ सिंह ने सभागार में पहले सभी का परिचय प्राप्त किया। इसके बाद ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सकीय सुविधाओं और मरीजों के उपचार के बारे में विस्तार से बताया।

कहा कि ट्रॉमा सेंटर में वाराणसी के साथ ही आसपास के जिलों, बिहार आदि जगह से सड़क दुघर्टना, अन्य घटनाओं में घायल मरीज ट्रायज एरिया में आते हैं। जरूरत के हिसाब से मरीजों को इमरजेंसी से अन्य वार्ड में शिफ्ट किया जाता है।

एनीस्थीसिया विभाग की प्रो. कविता मीना, डॉ. राजेश मीना, पैथालॉजी के बारे में डॉ. मनीष निगम, नर्सिंग सेवाओं के बारे में प्रीति के साथ ही अंशु सकारिया अलग-अलग सत्रों में चिकित्सा विधियों से अवगत करवाएंगी।

Back to top button