BHU: तीन विभागों ने पांच साल में नाश्ते में खर्च कर दिए 9.10 लाख रुपये
बीएचयू के तीन विभागों ने 5 साल में नाश्ते में 9.10 लाख रुपये खर्च कर दिए। यह खुलासा आरटीआई में हुआ। हालांकि अभी 18 विभागों से नाश्ते का डिटेल नहीं मिला है।
बीएचयू में विज्ञान संस्थान के तीन विभागों ने पांच साल में 9.10 लाख खर्च कर दिए। इनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और जूलॉजी विभाग टॉप पर हैं। वहीं, जंतु विज्ञान विभाग ने कोविड काल के दौरान दो लाख रुपये से ज्यादा का जलपान कर लिया। जबकि, कोविड के बाद दो साल में सिर्फ डेढ़ लाख रुपये ही खर्च हुए। वनस्पति विज्ञान विभाग के जलपान खर्च का विवरण 1012 पेज और भूगोल विभाग का 195 पेज में है।
इसका खुलासा राजवारी निवासी संजय सिंह की आरटीआई में हुआ है। उन्होंने बीएचयू से सवाल पूछा था कि सभी विभागों का पिछले पांच साल में यानी कि 2020 से लेकर अब तक के जलपान पर खर्च का विवरण वर्षवार और विभागवार देने का कष्ट करें। पूरे कैंपस में 32 विभागों ने जानकारी दी और 14 विभागों के ही खर्च का विवरण मिल सका। जबकि भूगोल और वनस्पति विज्ञान समेत 18 विभागों के जलपान खर्च का कोई डिटेल नहीं मिला।
विश्वविद्यालय में टॉप पर रहा जंतु विज्ञान विभाग
जंतु विज्ञान विभाग पांच साल में 4.66 लाख रुपये का नाश्ता कर विश्वविद्यालय में टॉप पर रहा। इसके बाद भौतिक विज्ञान विभाग ने 2.62 लाख रुपये का जलपान किया। जबकि इसी विभाग ने से 2019-20 और 2020-21 सत्र के जलपान का ब्योरा नहीं दिया। तीसरे स्थान पर रसायन विभाग ने 18.1 लाख रुपये नाश्ते पर खर्च किए। सबसे कम 1005 रुपये आईएमएस के पंचकर्म विभाग ने खर्च किए। यहां 2020-23 तक एक भी रुपया नाश्ते पर कोई खर्च नहीं हुआ।
आईएमएस बीएचयू के विभागों ने कहा- ऐसा कोई खर्च नहीं
आरटीआई के जवाब में आईएमएस बीएचयू के 16 विभागों ने कोई विवरण या बिल नहीं दिया। जवाब में लिखा कि ऐसा कोई खर्च नहीं है। वहीं, कुछ विभागों ने कहा कि ऐसा कोई मद नहीं होता है। कई ने सूचना ही नहीं दी और कुछ विभागाध्यक्षों ने कहा कि कोई खर्च नहीं हुआ है। वनस्पति विज्ञान विभाग ने जलपान के खर्चों का ब्योरा न देते हुए ये उत्तर दिया है कि उनके खर्च का विवरण 1012 पेज में है। जबकि भूगोल विभाग ने बताया कि उनके जलपान खर्च का विवरण 195 पेज का है।
बीते 5 साल में विभागवार खर्च के आंकड़ों पर एक नजर
रेडियोथेरेपी विभाग – 51,638 रुपये
जियो फिजिक्स विभाग – 45,383 रुपये
एनेस्थिसियालॉजी विभाग – 40,204 रुपये
मेडिसिन – 38747 रुपये
बायो केमेस्ट्री – 35194 रुपये