BHU: सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में खुला सीसीआई लैब, जांच में होगी सहूलियत

आईएमएस बीएचयू के सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक (एसएसबी) में सीसीआई लैब का एक अलग काउंटर खुल गया। आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि लैब के एसएसबी में शुरू होने से मरीजों को जांच में सहूलियत होगी।

एसएसबी में यूरोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, सर्जिकल आंकोलॉजी, इंडोक्राइनोलॉजी सहित अन्य विभागों की ओपीडी चलने के साथ ही मरीजों को भर्ती किया जाता है। यहां छठे तल पर आईसीयू है और इसी सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में हृदय रोग विभाग का कैथ लैब भी है।

डॉक्टर किसी मरीज को अगर खून की जांच लिखते हैं तो मरीज को अस्पताल में बने सीसीआई लैब में जाकर सैंपल जमा करना पड़ता है। इसमें मरीज का समय भी ज्यादा लगता है।

आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने भूतल और प्रथम तल पर बने विशेष काउंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने निरीक्षण कर सीसीआई लैब प्रभारी प्रो. एसपी मिश्रा से लैब में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। कार्यक्रम में एमएस प्रो. केके गुप्ता, रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित नंदनधर द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Back to top button