बीएचयू: 104वें दीक्षांत समारोह 500 मेधावियों को मिलेंगे मेडल
बीएचयू के 104वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिए 11 कमेटियां गठित कर दी गई हैं। 15 हजार मेधावियों को उपाधियां और 500 से ज्यादा छात्र और छात्राओं को मेडल दिए जाएंगे। एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए स्वतंत्रता भवन सभागार में उपाधियां बांटी जाएंगी। कमेटी में छह सदस्य हैं। अध्यक्षता प्राचीन इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग की प्रो. अर्चना शर्मा करेंगी।
मेधावियों, मेडलिस्ट व गेस्ट को बुलाने और पास व्यवस्था के लिए एक आमंत्रण कमेटी का गठन किया गया है। इसकी अध्यक्षता स्टैट विभाग के प्रो. संजीव कुमार करेंगे। इसमें कुल पांच सदस्य होंगे। दीक्षांत स्थलों की साज-सज्जा और सफाई के लिए वेन्यू डेकोरेशन एंड मेंटेनेंस, सेनिटेशन एंड कैंपस ब्यूटीफिकेशन कमेटी बनाई गई है। इसमें कुल 6 सदस्य होंगे। अध्यक्षता हॉर्टीकल्चर के प्रोफेसर सरफराज आलम करेंगे।
कमेटियां और अध्यक्ष
दीक्षांत जुलूस कमेटी – प्रो. डीके मिश्रा
एकेडमिक वस्त्र कमेटी – प्रो बीसी कापरी
फूड रिफ्रेशमेंट एंड एकमडेशन कमेटी – प्रो. राकेश सिंह
प्रेस एंड पब्लिसिटी कमेटी – अनुराग दवे
सुरक्षा व्यवस्था कमेटी – प्रो. तबीर कलाम
वॉलेंटियर्स कमेटी – प्रो. आरएस मीणा
कुलगीत, मंगलाचरण, राष्ट्रीय गीत और ड्रम बीट कमेटी – प्रो. मधुमिता भट्टाचार्य
बैठक व्यवस्था कमेटी – प्रो. एके नेमा