भोपाल में रिमझिम…शिवपुरी में तेज बारिश का दौर जारी
प्रदेश से मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) अभी दूर है। इस वजह से 16 अगस्त तक तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। लोकल सिस्टम की एक्टिविटी से कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक का दौर जारी है।
कहां ज्यादा और कहां कम होगी बारिश
शिवपुरी, श्योपुर, बैतूल और पांढुर्ना में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही ग्वालियर, दतिया रतनगढ़, निवाड़ी ओरछा, विदिशा उदयगिरि, सागर, सीहोर, सिंगरौली, सीधी में मध्यम बारिश होने की संभावना है। रीवा, मऊगंज, मैहर, शहडोल, उमरिया बांधवगढ़, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर भेड़ाघाट, कटनी, डिंडोरी और अनुपपुर अमरकंटक के साथ-साथ मुरैना, भिंड, गुना, अशोकनगर में हल्की बारिश होने की संभावना है।
भोपाल, रायसेन भीमबेटका, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा ओंकारेश्वर, खरगोन महेश्वर, बड़वानी बावनगजा, बुरहानपुर, हरदा, इंदौर, उज्जैन महाकालेश्वर, आगर, धार मांडू, नर्मदापुरम पचमढ़ी, नरसिंहपुर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर खजुराहो, पन्ना और सतना चित्रकूट बारिश हो सकती है।
नर्मदापुरम में सबसे अधिक बारिश
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश नर्मदापुरम संभाग में दर्ज की गई है। नर्मदापुरम में 31, मंडला में 30, खंडवा में 23, बैतूल में 18, सीधी में 15, सिवनी में 14, पचमढ़ी में सात, सागर में पांच, गुना एवं नरसिंहपुर में चार, रीवा में तीन, उमरिया में दो, छिंदवाड़ा, ग्वालियर एवं भोपाल में एक, सतना में 0.7, उज्जैन में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई।
कुछ दिन भारी बारिश से राहत
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अभी मानसून ट्रफ गंगानगर से दिल्ली और सीधी होते हुए गुजर रही है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन नॉर्थ-ईस्ट के ऊपर एक्टिव है। वहीं, एक अन्य मानसून ट्रफ गुजर रही है। इनकी एमपी में एक्टिविटी बढ़ने के बाद तेज बारिश का दौर शुरू होगा। फिलहाल हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बन रही है।