भोपाल: ‘पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब…’ फ्री कैंप में बहुत कुछ सीखने के रास्ते हो रहे तैयार

तालीम (शिक्षा), तरबियत (संस्कार) और तकनीक से युवा पीढ़ी को जोड़ने के लिए विभिन्न संस्थाओं ने अपने द्वार खोल दिए हैं। निशुल्क दिए जाने वाले इन प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़कर युवा अपने करियर की राह आसान कर सकते हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक में इस तरह के अवसर मौजूद हैं, जिनसे फायदा लिया जा सकता है।

जकात फाउंडेशन ने दिल्ली मुख्यालय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई है। जिसके तहत देशभर से यूपीएससी में चयनित स्टूडेंट्स को विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाएगा। मप्र वक्फ बोर्ड के पूर्व सीईओ सैयद शाकिर अली जाफरी ने गत दिनों दिल्ली में आयोजित एक दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में सहभागिता की। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जारी हुए परिणाम में देशभर से करीब 52 मुस्लिम स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। जकात फाउंडेशन इन स्टूडेंट्स को भविष्य की तैयारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण देने वाला है। जाफरी ने बताया कि यूपीएससी में सिलेक्ट यह स्टूडेंट्स भविष्य के आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारी होंगे। उनसे अपने अनुभव शेयर करना जाफरी अपने लिए सौभाग्य मानते हैं।

उर्दू अकादमी सिखायेगी कैलीग्राफी और ग्राफिक डिजाइन
मप्र उर्दू अकादमी ने दो वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी की है। कौमी काउंसिल बराए फरोग ए उर्दू, नई दिल्ली और मप्र उर्दू अकादमी द्वारा शुरू किए जा रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कैलीग्राफी और ग्राफिक डिजाइन का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। अकादमी निदेशक डॉ नुसरत मेहदी ने बताया कि उर्दू भाषा का ज्ञान रखने वाले 15 से 35 वर्ष आयु सीमा वाले इस पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होना चाहिए। आवेदन की अंतिम तारीख 21 जून तय की गई है। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम के लिए पुस्तकें और ट्रेनिंग से संबंधित सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदन मप्र उर्दू अकादमी के बाणगंगा स्थित कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

मीकैप्स सिखाएगा इंग्लिश
शहर भोपाल की नामवर शिक्षण सहयोग संस्था मीकैप्स ने महिलाओं को निशुल्क इंग्लिश कोचिंग देने की तैयारी की है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 15 साल से ज्यादा उम्र की महिलाएं शामिल हो सकती हैं। संस्था के डॉ जफर हसन ने बताया कि इंग्लिश कोचिंग हर शनिवार दोपहर 3.30 से शाम 4.30 तक चलेगी। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9977667862 या फोन नंबर 0755 2530823 पर संपर्क किया जा सकता है।

Back to top button