भोपाल: चार दिन का नाट्य मेला, मंच पर बिखरेगी कई कहानियां, जानें क्या है पूरा आयोजन

रंगमंच की नर्सरी कहलाने वाला शहर भोपाल अगले कुछ दिनों मंचीय गतिविधियों से आबाद दिखाई देगा। रंगश्री लिटिल बैलेट ट्रूप में 22 जनवरी से शुरू होने वाले इस नाट्य मेले में प्रसिद्ध लेखकों के नाटकों का मंचन किया जाएगा। रुद्राक्ष कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी यह आयोजन भारत सरकार के संस्कृति विभाग की अनुदान योजना के तहत करेगा।

चार दिवसीय नाट्य मेले की शुरुआत 22 जनवरी को रंगश्री लिटिल बैलेट ट्रूप की प्रस्तुति के साथ होगी। इस दिन श्रीशांति वर्धन की रचना पंचतंत्र का मंचन किया जाएगा। इसी तरह 23 जनवरी को मानव कौल द्वारा लिखित नाटक अलहम का मंचन किया जाएगा। वरिष्ठ रंगकर्मी सरफराज हसन द्वारा निर्देशित इस नाटक की प्रस्तुति यंग थिएटर आर्टिस्ट आर्ट एंड कल्चर फाउंडेशन द्वारा दी जाएगी। 24 जनवरी को कला संस्था अर्थ कल्चर एंड थिएटर सोसाइटी हतक नाटक के साथ मौजूद रहेगी। प्रसिद्ध लेखक सआदत अली मंटो की इस रचना का निर्देशन स्कंद मिश्रा करेंगे। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति के साथ शहर की प्रसिद्ध रंग संस्था रंग मोहल्ला सोसायटी फॉर परफॉर्मिंग आर्ट समिति मौजूद रहेगी। मंच कलाकार और निर्देशक अदनान खान इस प्रस्तुति के दौरान एंटोन चेखव के प्रसिद्ध नाटक द प्रपोजल को साकार करेंगे।

प्रस्तुतियां
22 जनवरी : पंचतंत्र
निर्देशक : शांति वर्धन
23 जनवरी : इलहाम
निर्देशक : सरफराज हसन

24 जनवरी : हतक
निर्देशक : स्कंद मिश्रा

25 जनवरी : द प्रपोजल
निर्देशक : अदनान खान
(लिटिल बैलेट ट्रूप, श्यामला हिल्स, भोपाल पर हर शाम 7 बजे से)

Back to top button