अभी-अभी: पीएम मोदी बोले- ‘BHIM AADHAAR ऐप’ दुनिया की तरक्की का बनेगा आधार….

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी नागपुर में हैं. इस मौके पर वो कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

पीएम मोदी ने लॉन्च किया BHIM Aadhaar Pay, बिना मोबाइल के होगा पेमेंट…

अभी अभी: सीएम योगी के एक्शन से समाजवादी पार्टी में मचा हडकंप, अब अखिलेश भी…

लाइव अपडेट्स:

-मनकापुर स्टेडियम में कार्यक्रम का समापन

-कम कैश की ओर देश को ले जाने की कोशिश होनी चाहिए: मोदी

-रैफरल स्कीम में हिस्सा लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग का हिस्सा बनें: मोदी

-14 अक्टूबर तक चलेगी रैफरल योजना, नौजवानों को इसमें शामिल होेने के लिए आमंत्रित करता हूं: मोदी

-BHIM APP रैफरल स्कीम के जरिये नौजवान कमा सकते हैं पैसा: मोदी

-डिजिधन भ्रष्टाचार के खिलाफ सफाई अभियान: मोदी

-अफ्रीकी देशों ने BHIM APP में दिलचस्पी दिखाई: मोदी

-वो दिन दूर नहीं जब दुनिया भर में BHIM APP पर शोध होंगे: मोदी

-विकसित देशों के पास भी BHIM APP जैसी व्यवस्था नहीं: मोदी

-अब अंगूठा अनपढ़ होने की नहीं, ताकतवर होने की निशानी: मोदी

-पेपरलेस अर्थव्यवस्था के दिन दूर नहीं: मोदी

-BHIM APP अर्थव्यवस्था की महारथी बनेगी: मोदी

-कम नगद से भी कारोबार चलाया जा सकता है: मोदी

-वो दिन दूर नहीं जब गरीब लोग भी ‘डिजीधन, निजीधन’ बोलेंगे: मोदी

-2022 तक हर गरीब को घर देने का सपना: मोदी

-हमें देश के लिए जीने का मौका मिला है: मोदी

– आजादी के दीवानों के सपने पूरे करेंगे: मोदी

-भारत ऊर्जा जरूरतों को पूरी करने के लिए भविष्य की पीढ़ियों को संकट में नहीं डालेगा: मोदी

-ऊर्जा हर नागरिक का हक है: मोदी

-बाबा साहेब ने जहर पीकर भी अमृतवर्षा की: मोदी

-बदले की भावना से परे थे अंबेडकर: मोदी

-अभाव में रहकर भी जीवन में कामयाब होने की प्रेरणा देते हैं अंबेडकर: मोदी

-अंबेडकर की बदौलत हर तबके के लिए अवसर सुलभ हैं: मोदी

-दीक्षाभूमि में मिली नई ऊर्जा, नई प्रेरणा: मोदी

-कार्यक्रम में मोदी का संबोधन

-गेम चेंजर साबित होगी BHIM AADHAR सेवा: फडणवीस

-मोदी ने अंबेडकर के आर्थिक सपने को साकार किया: फडणवीस

-कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भाषण

-केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कर रहे हैं कार्यक्रम को संबोधित

-पीएम मोदी ने लॉन्च की भीम आधार सेवा

-डिजिधन व्यापार योजना और लकी ग्राहक योजना के विजेताओं का ऐलान

-भीम ऐप के जरिये रैफरल और कैशबेक स्कीम का उद्घाटन

-पीएम मोदी ने दीक्षाभूमि में अंबेडकर के धर्म परिवर्तन से जुड़े दो टिकटों का अनावरण किया.

-6 करोड़ लोगों को डिजिटल शिक्षा देंगे: रविशंकर प्रसाद

– 2 करोड़ लोगों ने भीम ऐप को डाउनलोड किया है: रविशंकर प्रसाद

-अब आधार कार्ड से कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट, साफ होंगे बिचौलिये: रविशंकर प्रसाद

-कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

-पीएम आवास योजना के तहत सस्ती TOWNSHIPS का शिलान्यास

-पीएम मोदी ने नागपुर में IIM और AIIMS के भवनों की आधारशिला रखी.
-पीएम ने नागपुर में IIIT के भवन का शिलान्यास किया.

-नागपुर के मनकापुर स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी, नीति आयोग के कार्यक्रम में कई नई परियोजनाओं का करेंगे आगाज.

 – पीएम मोदी ने कोराडी थर्मल पावर स्टेशन में1,980 मेगावाट की थर्मल बिजली परियोजना राष्ट्र को समर्पित की.

-पीएम मोदी नागपुर पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने दीक्षाभूमि में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी है.

-दीक्षाभूमि ही वो जगह है जहां बाबा साहेब ने 14 अक्टूबर 1956 को अपने हजारों समर्थकों के साथ बौद्ध धर्म स्वीकार किया था.

-पीएम के दौरे के मद्देनजर नागपुर में करीब 2200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. दोपहर 3 बजे तक नागपुर में सभी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं.

कई दिग्गज हस्तियां शरीक

पीएम मोदी के नागपुर दौरे में महाराष्ट्र के गवर्नर सी विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, रामदास अठावले, हंसराज अहीर समेत कई सियासी हस्तियां शामिल हो रही हैं.

Back to top button