भरतपुर: जादू-टोना करने वाले आरोपियों ने नाबालिग को खेत में जलाया

भरतपुर की गहनौली थाना पुलिस ने नाबालिग की हत्या कर उसके शव को जलाकर सबूत मिटाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी मध्यप्रदेश से एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर लाए थे, जिसके बाद उसमें से एक व्यक्ति ने नाबालिग से शादी कर ली। कुछ दिनों बाद आरोपियों ने नाबालिग की हत्या कर उसे गांव के खेत में जला दिया। उधर परिजनों की रिपोर्ट पर मप्र पुलिस भी नाबालिग की तलाश में जुटी थी।

थानाधिकारी ने बताया कि 27 अप्रैल को सूचना मिली थी कि नगला पितु गांव में रामेश्वर, राजेश और रामे भगत ने एक शव को खेत में जलाया है, जिसके बाद पुलिस ने गांव में पूछताछ की और मौके से साक्ष्य जुटाए। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद नाबालिग के बारे में पता चलने पर ठेमी पुलिस से संपर्क किया गया। मामला सामने आने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए।

पुलिस ने आज इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के साथ पूछताछ में पता चला है कि तीनों ही जादू-टोने का काम करते थे। मामले में और भी आरोपियों के शामिल होने की संभावना है। मप्र के नरसिंहपुर की ठेमी पुलिस भी मामले में आरोपियों से पूछताछ करेगी।

Back to top button