भरतपुर: स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी, कई यात्री घायल

अहमदाबाद जा रही स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने से पलट गई। ये पूरा मामला भरतपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए है, जिनका उपचार जारी है।

भरतपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओरैया से अहमदाबाद जा रही स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने से पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई। सूचना पर पहुंची चिकसाना थाना पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।

ज्यादातर यात्री यूपी के
इस हादसे में महिला और मासूम बच्चों के साथ पुरुष भी घायल हुए हैं। हादसे में घायल हुए ओरैया निवासी राधाकृष्ण ने बताया कि वह अहमदाबाद में मजदूरी का कार्य करता है। औरैया से स्लीपर कोच बस में अहमदाबाद जाने के लिए बैठा था। स्लीपर कोच में करीब 40 से अधिक स्वारिया मौजूद थी। सुबह 4 बजे के आस पास भरतपुर जिले के जयपुर-भरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊंचा नगला बॉर्डर के पास ड्राइवर को नींद आने के चलते बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। डिवाइडर पर चढ़ने से भरभराकर बस पलट गई। बताया जा रहा है कि अधिकतर घायल उत्तर प्रदेश के औरैया के निवासी हैं। जिनका जिला आरबीएम अस्पताल में उपचार जारी है।

Back to top button