‘भारत जोड़ो विवाह!’ वायरल हुआ शादी का अनोखा कार्ड, राहुल गांधी को निमंत्रण देने घर पहुंची दुल्हन!

आपको कुछ सालों पहले राहुल गांधी द्वारा की गई भारत जोड़ो यात्रा तो याद ही होगी, जिसमें वो भारत की यात्रा पर निकले थे. इसी यात्रा से इंस्पायर होकर एक दुल्हन ने भी अपनी शादी का कार्ड छपवाया (Viral Wedding Card). इस शादी को टाइटल दिया गया- ‘भारत जोड़ो विवाह!’ होने वाली दुल्हन ने शादी का निमंत्रण राहुल गांधी के घर पर भी दिया. अब देखना ये होगा कि राहुल गांधी इस शादी में शामिल होते हैं या नहीं.

ट्विटर यूजर अभिलाषा कोतवाल ने हाल ही में अपनी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जो वायरल (Bharat Jodo Vivaah) हो रहा है. अभिलाषा के अकाउंट के पिछले पोस्ट्स को देखकर समझ आता है कि वो कांग्रेस सपोर्टर हैं, क्योंकि अलग-अलग चुनावों में उन्होंने वीडियो बनाकर कांग्रेस का समर्थन और बीजेपी का विरोध किया है. अब उनकी शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, जो इस बात को और भी ज्यादा पुख्ता कर रहा है.

शादी का अनोखा कार्ड छपवाया
उनकी शादी का कार्ड इस वजह से वायरल हो रहा है, क्योंकि उन्होंने इस कार्ड को राहुल गांधी की कांग्रेस जोड़ो यात्रा से इंप्रेस होकर छपवाया है. कार्ड में नीचे उन्होंने लिखा है- भारत जोड़ो विवाह. उनका ये कार्ड विविधता का प्रतीक है. कार्ड शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- जब आपकी शादी का कार्ड गठबंधन सरकार से ज्यादा विविधता बटोरे हो, तो आप जानते हैं कि वो खास है. उन्होंने लिखा कि उनकी प्रेम कहानी कांग्रेस के विजन से जुड़ी है. इस वजह से उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अपनी शादी का न्योता भी दिया. कार्ड में लिखा है कि उनके माता-पिता जम्मू और बंगाल से हैं. वहीं लड़के के माता-पिता पंजाब और केरल से हैं. शादी 21-22 फरवरी को नोएडा में है. शादी के कार्ड के साथ एक और हिस्सा है, जो सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को संबोधित किया गया है. इसमें उन्होंने नेताओं को शादी में आने का निमंत्रण दिया है. एक अलग ट्वीट में अभिलाषा ने बताया कि वो राहुल गांधी के घर पर भी गईं जहां उन्होंने राहुल और प्रियंका के लिए कार्ड छोड़ा. उनकी फोटो से लग रहा है कि उन्हें अंदर नहीं जाने मिला.

Back to top button