Bharat Coking Coal IPO GMP के लालच में निवेश से पहले जान लें ये अहम बातें

यदि आप भारत कुकिंग कोल आईपीओ (BCCL IPO) के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को देखकर पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो पहले इससे जुड़ी जरूरी जानकारी समझ लेना बेहद जरूरी है। कोल सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी भारत कुकिंग कोल लिमिटेड साल 2026 का पहला मेनबोर्ड आईपीओ लेकर आई है।
IPO सब्सक्रिप्शन का हाल
तीन दिन का यह पब्लिक इश्यू शुक्रवार, 9 जनवरी को खुला और बोली खुलने के कुछ ही मिनटों में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। पहले 5 घंटे में यह 5 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ वहीं पहले ही दिन कुल मिलाकर 8 गुना सब्सक्राइब हुआ।
IPO से पहले कंपनी ने 8 जनवरी को एंकर निवेशकों से 273.13 करोड़ रुपये जुटाए। जिसमें LIC सबसे बड़ा एंकर निवेशक रहा जिसने 78 करोड़ रुपये के 3.39 करोड़ शेयर खरीदे। वहीं Nippon India Mutual Fund और Bandhan Mutual Fund दोनों ने 75-75 करोड़ रुपये के करीब 3.26 करोड़ शेयर खरीदे।
Latest BCCL IPO GMP : ग्रे मार्केट प्रीमियम कितना है?
11 जनवरी 2026 को इसका GMP ₹11.5 पर है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शेयर की संभावित लिस्टिंग कीमत ₹34-35 के आसपास हो सकती है, जो ऊपरी प्राइस बैंड ₹23 से लगभग 50% प्रीमियम है। हालांकि, GMP अनौपचारिक होता है और इसमें तेजी से बदलाव संभव है।
क्या है BCCL का पॉजिटिव पॉइंट
भारत में कोकिंग कोल की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी
1 अप्रैल 2024 तक 791 मिलियन टन कोल संसाधन
FY25 से FY35 तक भारत में कोकिंग कोल की मांग
67 मिलियन टन से बढ़कर 138 मिलियन टन होने का अनुमान
मजबूत पैरेंट कंपनी Coal India Limited का समर्थन
कंपनी लगभग कर्ज मुक्त
BCCL की कमजोरियां क्या है?
₹4,930 करोड़ की कंटिंजेंट देनदारियां
टॉप 10 ग्राहकों से 87% रेवेन्यू, ग्राहक खोने का जोखिम
IPO पूरी तरह Offer for Sale (OFS)
कंपनी को ग्रोथ के लिए नई पूंजी नहीं मिलेगी
₹598 करोड़ की अन्य आय नॉन-कोर गतिविधियों से
डेब्टर डेज 39.1 से बढ़कर 48.2 दिन
BCCL IPO में निवेश करें या नहीं? ब्रोकरेज की राय
SBI Securities ने निवेशकों को कट-ऑफ प्राइस पर सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। 23 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर पोस्ट-इश्यू आधार पर 6.4x EV/EBITDA वैल्यूएशन है।FY25 में घरेलू कोकिंग कोल उत्पादन में 58.5% हिस्सेदारी रही है। वहीं 7.91 अरब टन कोल रिजर्व और 34 ऑपरेशनल माइंस हैं।
ICICI Direct ने IPO को ‘Unrated’ रखा है। उसके मुताबिक FY23–FY25 के दौरान इसकी बिक्री 5% CAGR से बढ़ी और मुनाफा 37% CAGR रहा। FY25 में EBITDA मार्जिन 12.7% रहा। ROCE 18.2% रहा।





