‘भाभी जी तो एकदम मगरमच्छ लग रही हैं’, साड़ी में यूं तैरने लगी महिला
तैराकी पसंद करने वाले लोगों को कहीं भी पानी नजर आ जाए, तो उन्हें तैरने से रोक पाना मुश्किल होता है. स्विमिंग कस्ट्यूम हो या फिर न हो, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे बस नदी या नहर में छलांग लगाने को तैयार रहते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी हैरानी होगी. इस वीडियो में भाभी जी साड़ी पहनकर नदी में तैरती हुई नजर आ रही हैं. उन्हें देखने से लगता है कि मानो उसने तैरने की प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली हो. लेकिन लोग उसकी तुलना भैंस से तो कभी मगरमच्छ से कर रहे हैं. कई लोगों ने अभद्र कमेंट भी किए हैं. खुले बालों और आसमानी रंग की साड़ी में भाभी जी के तैराकी का अंदाज देखते बनता है.
वायरल वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि नदी में कुछ लोग दूर नहा रहे हैं. उन सबके बीच एक महिला आसमानी रंग की साड़ी और खुले बालों में नदी में कूदकर नहा रही है. वो पानी के अंदर डुबकी लगाई है और तैरना शुरू कर देती है. आमतौर पर गांवों में फ्रीस्टाइल में ही ज्यादातर लोग तैराकी करते हैं, लेकिन ये महिला बटरफ्लाई अंदाज में पानी में तैर रही है. वो अपने दोनों हाथों और पैरों से पानी के धार को काटती हुई आगे बढ़ रही है. महिला जिस तरफ जा रही है, उसके विपरित दिशा में उसके बाल पानी के अंदर जा रहे हैं. हालांकि, ये महिला किस जगह पर ऐसी तैराकी कर रही है, इसकी जानकारी तो नहीं है. लेकिन महिला का नाम किरण केवट है.
किरण केवट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें 10 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. किसी वीडियो में वो डायलॉगबाजी करती नजर आती हैं, तो किसी वीडियो में डांस करती हुई दिख जाती हैं. शादीशुदा किरण अपने पति के साथ भी वीडियो शेयर करती हैं. लेकिन किरण के कुछ वीडियोज काफी अजीब और वल्गर अंदाज के भी हैं. हालांकि, किरण के तैराकी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लगभग 77 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, तो हजारों लोगों ने शेयर किया है.
इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं. अब तक सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं. हालांकि, ज्यादातर कमेंट अभद्रता से भरे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए महिला यूजर उर्वशी ने लिखा है कि भाभी जी तो एकदम मगरमच्छ लग रही हैं. निशांत अकुरदे ने लिखा है कि ये पानी वाली चुड़ैल है. रोहित कुलदीप ने लिखा है कि इससे पहले ‘गई भैंस पानी में’ कहावत सुना था, लेकिन आज साक्षात देख लिया. ओम भट्ट ने लिखा है कि ओ भाई… ये तो प्रो स्विमर है. गजब की तैराकी कर रही है. वहीं, राज रॉय ने लिखा है कि पानी तो एकदम मिनरल वॉटर के जैसा है. राकेश सैनी ने कमेंट किया है कि मुझे लगा कि ये जल परी है, लेकिन ये तो जल पारा लग रही है.