सावधान: एनर्जी ड्रिंक पीने से शरीर का हुआ ऐसा हाल, काटना पड़ा सिर, अब ऐसे काट रहा है जिंदगी

कई घंटों तक लगातार काम करने के बाद थकावट होना सामान्य सी बात है। अक्सर हम खुद को पल भर में तरोताजा और थकान दूर करने के लिए बाजार में बिकने वाली एनर्जी ड्रिंक्स का सहारा लेते हैं। अगर आप भी एनर्जी ड्रिंक लेना पसंद करते हैं और आपने इसकी आदत बना ली है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि किसी भी चीज की अति बुरी होती है। कुछ ऐसा ही अमेरिका के एक शख्स ऑस्टिन के साथ हुआ। ऑस्टिन को एनर्जी ड्रिंक पीने की बहुत गंदी लत लग गई थी। इस लत की वजह से ऑस्टिन को ब्रेन हैमरेज हो गया और इलाज के दौरान उसके सिर का एक हिस्सा तक निकालना पड़ा।

एनर्जी ड्रिंक का सेवन करने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए ऑस्टिन की पत्नी ब्रिएना ने अपनी कहानी फेसबुक पर पोस्ट कर शेयर की है। उनका यह पोस्ट बहुत वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह उसके पति की एनर्जी ड्रिंक पीने की आदत उसके लिए जानलेवा साबित हुई।
यहां अगर युवती ने कबूला गिफ्ट तो समझो शादी पक्की, जाने अजीबो-गरीब परम्परा के बारे में…
डॉक्टर्स ने बताया कि अधिक मात्रा में एनर्जी ड्रिंक्स पीने से ऑस्टिन को ब्रेन हैमरेज हुआ है। जिस समय ऑस्टिन जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहे थे ब्रिएना उस समय 9 महीने की गर्भवती थीं। ऑस्टिन का 5 घंटे तक ऑपरेशन चला। ऑपरेशन के बाद जब ब्रिएना उनसे मिलने कमरे के अंदर गईं तो वहां उन्होंने देखा कि ऑस्टिन के सिर के आगे होल हो गया है।
ऑस्टिन के ऑपरेशन होने के बाद ब्रिएन 2 हफ्तों बाद तक उसके साथ हॉस्पिटल में रहीं। ब्रिएना के लिए यह समय बहुत परेशानियों भरा था, लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी। इसके कुछ दिनों बाद ब्रिएना ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया और उस समय भी ऑस्टिन होश में नहीं थे, वह कोमा में थे । बेटे के जन्म होने के दो महीने बाद ऑस्टिन को होश आया तब वह अपने बेटे से मिले। आज ऑस्टिन बिलकुल ठीक हैं और अपने परिवार के साथ अच्छे से रह रहे हैं।