घाटी के बीच बनी थी ‘पाताल लोक की सीढ़ियां’, नीचे उतरकर पत्थरों के बीच दिखी ऐसी चीज, उड़े लड़की के होश!
एडवेंचर की तलाश में लोग अक्सर पहाड़ों या घाटियों में घूमने जाते हैं. पर उन्हें पता नहीं होता कि कौन सा खास अनुभव उनका वहां इंतजार कर रहा है. पिछले साल नवंबर में एक कंटेंट क्रिएटर ने सोशल मीडिया पर वीडियो (Girl reach Paatal Lok viral video) पोस्ट किया, जिसमें उसने बताया कि वो कैसे पाताल लोक तक पहुंच गई! ये जानकर आपको हैरानी होगी, पर असल में वो पाताल लोक नहीं था, बल्कि पहाड़ों के बीच बनी एक सीढ़ी थी जिससे नीचे उतरकर लड़की को ऐसी चीज दिखती है, जिसे देखकर उसके होश उड़ जाते हैं.
इंस्टाग्राम यूजर @ghumakkadlaali एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर है. वो भारत के अलग-अलग हिस्सों में घूमने जाती हैं. नवंबर में वो एक ऐसी जगह घूमने गईं, जो पाताल लोक से कम नहीं लग रहा है. इस वीडियो में वो जिस जगह पर हैं, उसका नाम है पचमढ़ी (Pachmarhi, Madhya Pradesh) जो मध्य प्रदेश में है. यहां पर पहाड़ों के बीच संकरी घाटियां बनी हैं. उनमें उतरकर एक प्राचीन शिव मंदिर है जो स्वयंभू है.
लड़की पहुंची ‘पाताल लोक’
जब लड़की यहां पर पहुंची तो उसे सब कुछ अद्भुत लगा. बीच में उन्हें तरबूज के साइज का प्याज और खरबूज के साइज का लहसुन देखने को मिला. ये जंगली सब्जी थी और उसे सिर्फ एक बार सूंघने से लड़की का दिमाग हिल गया. बीच में उन्हें पत्थरों पर बैठा सांप भी नजर आया. नीचे जाकर उन्हें लग रहा था कि वो पाताल लोक चली आई हैं, क्योंकि वहां पर पानी की धार भी देखने को मिल रही थी. पत्थरों के बीच जाते-जाते उन्हें मंदिर मिला, जहां लोगों की काफी भीड़ थी. ये सभी लोग महादेव के दर्शन करने आए थे. ये मंदिर सैकड़ों साल पुराना बताया जाता है.