वरुण धवन के ब्रेकअप की खबरों के बीच गर्लफ्रेंड ने ऐसे किया बड़ा खुलासा

जुड़वा-2 स्टार वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के ब्रेकअप की खबरों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन हाल ही में दोनों की वायरल हुई फोटोज ने इन अफवाहों को झूठा साबित कर दिया है। बता दे, दोनों लव बर्डस को एकसाथ हाथों में हाथ डाले मूवी डेट एन्जॉय करते देखा गया है।

नताशा और वरुण बचपन के दोस्त है। दोनों की फैमली इनके इस रिश्ते से काफी खुश है। वहीं, नताशा का वरुण के घर आना जाना है। वरुण की फैमली ने नताशा को हमेशा अपनी बहु के रूप में देखा है।

हाल ही में वरुण ने एक नया घर ख़रीदा है। जिसके बाद उन्होंने अपनी फैमली और फ्रेंड्स के लिए हाउस वार्मिंग भी रखी थी। उनकी इस पार्टी में नताश भी मौजूद थीं। दोनों के पैचअप से यह साफ होता है कि दोनों जल्द शादी कर सकते है।