खुलासा: कप्तान विराट और धोनी के बीच मैच हारने के बाद हुई थी यह बड़ी बात, धोनी को कहा…

भारत न्यूजीलैंड के बिच चल रहा ट्वंटी20 श्रंखला में भारत ने पहला मैच तो काफी आसानी से जित लिया था लेकिन शनिवार को राजकोट में खेला गया दूसरे मैच को भारत ने 40 रनो से गवा दिया । इस मैच में न्यूजीलेंड ने पहले बल्लेबाजी करती हुए भारत के सामने 197 रनो को का बड़ा स्कोर रखा जिसके बाद भारत ने सात विकेट पर 156 रन ही बना सका। इस मैच में भरिया टीम के कप्तान विराट कोहली ने 42 गेंदों में 65 राण मारे और इनके साथ टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने 49 रनो का योगदान दिया |कप्तान विराट

इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। कप्तान विराट ने मैच के बाद बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जब आप 200 के करीब रनों का पीछा कर रहे होते हो तो सभी बल्लेबाजों को कुछ योगदान देना होता है। इसके अलावा विराट ने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की तारीफ की जिन्होंने कीवी टीम को 196 रनों तक रोकने में अहम भूमिका निभाई।

मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान कोहली ने धोनी की काफी ज्यादा तारीफ़ की और साथ में ये भी कहा की टीम के बाकी बेट्समेन को भी अपनी जिम्मेदारी को समझना चाइये | 

इसे भी पढ़े: मुंबई पुलिस की नजरों में सचिन का यह शॉट है सबसे फेवरेट

इंटरव्यू के दौरान विराट ने कहा ‘मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और हमने कुछ मौके गंवाए भी। हां, एक समय ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड आसानी से 235-240 रन बना डालेगा, लेकिन बुमराह और भुवी ने मैच में वापसी दिलाई। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। जब आप 200 रनों का पीछा कर रहे होते हो तो हर बल्लेबाज को आगे बढ़कर खेलना होता है या कोई एक बल्लेबाज 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेलता रहे।’

विराट ने कहा, ‘मैंने अपना बेस्ट दिया। एमएस अंत में काफी अच्छा खेले, लेकिन हमारे सामने बहुत मुश्किल लक्ष्य था। ये कई बल्लेबाजों के साथ होता है कि आप अच्छी फॉर्म में होते हो, लेकिन आपको खेलने के लिए ज्यादा गेंद नहीं मिलती। हम अपने बल्लेबाजों का सपोर्ट करते आए हैं। हमने हार्दिक पांड्या का भी समर्थन किया है। 13-14 ओवर के बाद ये काफी मुश्किल हो गया था। लेकिन हार का कोई बहाना नहीं, हम बैट के साथ अच्छे नहीं रहे। मैदान पर कोई टर्न नहीं था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button