शर्त लगा लीजिये पहले कभी नहीं देखा होगा इतना बोल्ड टीजर, देखकर बढ़ सकती हैं दिन धड़कनें

अब तक की सबसे बोल्ड वेब सीरीज ‘रागिनी एमएमस रिटर्न्स’ का फाइनल टीजर रिलीज हो चुका है। 6 एपिसोड की सीरीज को देखने के बाद कमरे का पारा जरूर बढ़ जाएगा। एकता कपूर की ये वेब सीरीज धमाका करने के लिए तैयार है।
मेकर्स ने इस सीरीज को इतना बोल्ड बनाने की कोशिश की हैजैसा दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा हो। हॉरर के साथ जबरदस्त सेक्स सीन का भी तड़का दिया गया है। इस टीजर को देखकर आपको इसकी बोल्डनेस का अंदाजा लग गया होगा।
सीरीज का टीजर ही आग लगाने का काम कर रहा है। फिल्म में एक्ट्रेस साक्षी प्रधान भी बोल्ड एंट्री लेंगी। डायरेक्टर केन घोष ने इस फिल्म में सारी हदें तोड़ दी हैं। टीजर की बात करें तो ऐसे सीन आपने पहले कभी नहीं देखे होंगे।