जयमाला से पहले उठ जाती दूल्हे की अर्थी, सुहागन से पहले बेवा हो जाती दुल्हन

इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है. हर तरफ शादी की शहनाइयां बजती नजर आ रही है. पहले जहां शादियां पारंपरिक तरीके से की जाती थी, वहीं अब दूल्हा और दुल्हन अपने इस सबसे ख़ास मौके को सबसे ज्यादा यादगार बनाने में जुट जाते हैं. उनके सपनों को पूरा करने में वेडिंग प्लानर्स भी अच्छी भूमिका निभाते हैं. चाहे दूल्हे की एंट्री हो या दुल्हन की विदाई, सारे मोमेंट्स ही अब यादगार बनाने की कोशिश की जाती है.

इस कोशिश में कई बार हादसे भी हो जाते हैं. ऐसे कई वीडियोज सामने आए हैं, जहां कपल की एंट्री हादसे में बदलती देखी जाती है. कभी ब्राइड को चोट लग जाती है तो कभी शादी में आया कोई मेहमान हादसे का शिकार हो जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक शादी का वीडियो शेयर किया गया, जहां कपल की एंट्री ने सभी को हैरान कर दिया. ग्रैंड एंट्री के चक्कर में दूल्हे की अर्थी ही उठ जाती अगर वहां मौजूद फोटोग्राफर तेजी नहीं दिखाता.

हो जाता बड़ा हादसा
वीडियो को एक वेडिंग इवेंट में रिकॉर्ड किया गया. पहले जहां दूल्हा पहले जयमाला की स्टेज पर बैठा रहता था और दुल्हन अपने घरवालों के साथ आती थी, वहीं अब दोनों की एंट्री साथ होने लगी है. इस शादी में भी ऐसा ही कुछ हो रहा था. दूल्हा और दुल्हन जब स्टेज पर जाने लगे, तब पीछे से म्यूजिक के अलावा आतिशबाजी होने लगी. लोग जमकर चीयर करने लगे. लेकिन तभी हो गया बड़ा हादसा.

Back to top button