मधुमक्खी ने किया ईशान किशन पर हमला, कुछ इस तरह से किया अपना बचाव

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज  ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

राष्ट्रगान के दौरान मधुमक्खी ने किया

मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम राष्ट्रगान के लिए मैदान पर पहुंची थी. इसी दौरान मधुमक्खी ने ईशान किशन (Ishan Kishan) पर हमला बोल दिया, जिसके बाद उनका रिऐक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये मधुमक्खी ईशान किशन की गर्दन के पास बैठने की कोशिश में लगी थी, ईशान किशन इससे बचते हुए नजर आए, हालांकि वह अपनी जगह से हिले नहीं.  इस पर फैन्स ने भी जमकर मजे लिए और सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के कमेंट भी किए. बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) पहले वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. 

https://twitter.com/LoyalCTFan/status/1560208607308038144?

Back to top button